गाजीपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान कार में मिले 3 लाख रुपये - Ghazipur News
Ghazipur News Team, Ghazipur. गाजीपुर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत देर रात गाजीपुर-वाराणसी बॉर्डर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने स्कॉर्पियो से 3 लाख 50 हजार नगद बरामद किया है।
आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार प्रत्येक विधानसभा में स्थायी निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़नादस्ता टीम, एफएसटी टीम का गठन किया गया है।
एफएसटी-1 टीम के प्रभारी राजकुमार सिंह द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के समय वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर सिधौना तिराहा से रविशंकर सिंह निवासी हल्दी जिला बलिया के पास से 3 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया। जब्त की गयी।
धनराशि को एक सील पैकेट में सीलकर कोषागार में डबल लाक में सुरक्षित रखे जाने के लिए मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि गाजीपुर जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। 50 हजार रुपए से अधिक लेकर यात्रा करने पर एवं इस संबंध में कोई स्पष्ट जवाब या साक्ष्य न प्रस्तुत कर पाना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।