गाजीपुर में सोमवार से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोविड संक्रमण के घटते प्रभाव को देखते हुए आज सोमवार से कक्षा नौ से इंटर तक के स्कूल खुल रहे हैं। इसके साथ आफलाइन पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्कूल खुलने से छात्रों सहित अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
इसके अगले चरण में सरकार कई रियायतों के साथ कक्षा पांच से नौ तक के कक्षाओं को खोलेगी। डीआइओएस डा. ओपी राय ने कहा कि शासन के निर्देश पर सोमवार से हाइस्कूल व इंटर तक की कक्षाएं आफलाइन चलाने का निर्देश दिया है। इससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में छात्रों को आसानी होगी। शिक्षण संस्थानों के संचालक भी अपने विद्यार्थियों की सुविधा सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हुए व्यापक तैयारी किए हैं।
सभी कक्षाओं में उचित दूरी पर बैठने का इंतजाम, सैनिटाइजर, मास्क वितरण और नियमित थर्मल स्कैनिग की व्यवस्था की गई है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल खुलना खुशी की बात है, लेकिन इस मामले में प्रशासन का निर्देश और सरकार के कोविड गाइड लाइन का अक्षरश: पालन होना चाहिए।
अनौनी के राजकुमार शर्मा और अमेहता के अतुल श्रीवास्तव कहते है कि आनलाइन पढ़ाई का बहुत ही बुरा प्रभाव बच्चों पर पड़ा है। स्कूल खुलने से बच्चे काफी उत्साहित हैं। आनलाइन क्लास से बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों का कोर्स पूरा नही होने से पढ़ाई बाधित हुई है। बिहारीगंज के पिटू यादव कहते हैं कि जो बच्चे अभी वैक्सीनेटेड हैं उन्हें कोविड का खतरा भी कम होगा पर जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें वैक्सीनेशन कर सभी बच्चों के जीवन को सुरक्षित किया जाना बहुत जरूरी है।