गाजीपुर में स्कूल संचालक की संपत्ति कुर्क, फसल नष्ट कराया - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी के निर्देश पर कासिमाबाद तहसीलदार अमित शेखर और थानाध्यक्ष नोनहरा विष्णु प्रताप गौतम ने सोमवार को नोनहरा थाना क्षेत्र के रोहिली गांव के एक स्कूल संचालक की लाखों रुपये की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर खेत में लगी फसलों को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव कराया।
तहसीलदार अमित शेखर ने बताया कि डीएम के निर्देश पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 विरुद्ध अभियुक्त प्रदुम्न रामपुर उर्फ ज्ञान गुंजन निवासी रोहिली थाना नोनहरा की कुल 27 लाख 79 हजार आठ सौ रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया। साथ ही जमीन पर बोई गई फसल में दवा का छिड़काव कर नष्ट करा दिया गया।
इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि दोबारा ऐसे करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार अमित शेखर ने बताया कि जिलाधिकारी ने रोहिली के प्रद्युम्न राम अचल और बेनामी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया था। आरोपी द्वारा जबरदस्ती मनमाने तरीके से खेत को जोत कर फसल बो दिया गया था। इस कार्रवाई से आसपास के गांव में हड़कंप मच गया है।