Today Breaking News

बलिया के रसड़ा से सुभासपा और सपा ने महेंद्र चौहान को बनाया उम्‍मीदवार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. समाजवादी पार्टी और सुभासपा की ओर से महेंद्र चौहान को बलिया की रसड़ा सीट से साझा उम्‍मीदवार घोषित किया गया है। 

इस बाबत सुभासपा की ओर से अरविंद राजभर ने इंटरनेट मीडिया में सोमवार को सूचना जारी कर प्रत्‍याशी की पुष्टि की है। अरविंद राजभर ने लिखा है कि -

रसड़ा की विधानसभा सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की ओर से साझा उम्‍मीदवार के तौर पर प्रत्‍याशी की घोषणा की गई है। वहीं अब बलिया जिले में सियासी समीकरण नए सिरे से बनने को लेकर स्थिति काफी हद त‍क स्‍पष्‍ट होती जा रही है। पूर्व में कांग्रेस की ओर से भी बलिया‍ जिले में स्थिति स्‍पष्‍ट होने के बाद अब बाकी प्रमुख दलों की ओर से भी रणनीति स्‍पष्‍ट होती जा रही है।  

महेंद्र चौहान मूल रूप से गाजीपुर जनपद के मरदह के निवासी हैं। महेंद्र चौहान ने वर्ष 1998 में छात्र संघ चुनाव में भाग्य आजमाया किंतु सफल नहीं हुए। वे 1996 में सपा से जुड़े और इनकी पत्नी मंजू चौहान 2000 में जिला पंचायत सदस्य बनीं। वर्ष 2017 में जहूराबाद विधान सभा सीट से महेंद्र चौहान ने सपा की टिकट पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ लड़े और लगभग 64 हजार मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। महेंद्र के पिता मरदह में साईकिल का पंक्चर बनाने का कार्य करते थे। महेंद्र कुछ माह पूर्व ही सुभासपा के साथ जुड़े। रसड़ा में भाजपा बब्बन राजभर, बसपा ने उमाशंकर सिंह तथा कांग्रेस ने डा. ओमलता भारती को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

बलिया में रोमांचक स्थिति : बलिया की बैरिया विधानसभा सीट पर लड़ाई रोमांचक हो गई है। दरअसल यहां से भाजपा की ओर से वर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर मंत्री आनंद स्‍वरूप को रसड़ा से टिकट दे दिया है। रसड़ा से मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को टिकट मिलने के बाद यहां सियासी सरगर्मी शुरू हो गई। पार्टी के शीर्ष से इस आशय का फैसला आने के बाद बैरिया में भाजपा कार्यकर्ता भी दो भाग में बंटे नजर आने लगे। वहीं रसड़ा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी चुनाव लड़ने का एलान करते हुए निर्दलीय नामांकन करने करने का फैसला किया है। बलिया जिले से मंत्री और बलिया नगर सीट के विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल को भी उनके वर्तमान सीट से स्थान परिवर्तन करते हुए बैरिया से टिकट दिया है। वहीं बलिया नगर सीट पर दयाशंकर सिंह के आने से राजनीतिक हलचल तेज हो चली है

'