सरिया का रेट 4 हजार रुपये प्रति टन बढ़ा, देखें रेट लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रूस और यूक्रेन युद्ध से कच्चे माल की आपूर्ति बाधित होने और काेयले की कीमतों में इजाफा होने से सरिया की कीमतों में तेज उछाल आया है। करीब तीन से चार हजार रुपये प्रति टन की बढ़ाेत्तरी बीते छह दिनों में हुई है। इससे भवन निर्माण करा रहे लोगों को तेज झटका लगा है। सरिया के हर ब्रांड में लगातार तेजी बनी हुई है। 67,000 रुपये टन वाली सरिया 70,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। बड़े ब्रांडों ने 84,000 रुपये प्रति टन का रेट बाजार में दर्ज कराया है।
रूस और यूक्रेन युद्ध ने कोढ़ में खाज जैसी स्थिति इस्पात बाजार में ला दी है। कच्चे माल की उपलब्धता नहीं है। कोयले की कीमतें सिर चढ़कर बोल रही हैं। छोटी मिलें बंद हैं बड़ी में बुकिंग है। मौसम अनुकूल होने की वजह से खरीदार बाजार में हैं लेकिन माल नहीं। रायपुर, गैलेंट, कामधेनू, टाटा, जिंदल समेत सभी ब्रांड की सरिया की महंगी है। अभी जल्द हालात सामान्य होने के आसार नहीं हैं। -विशाल, आयरन स्टील के थोक कारोबारी
फरवरी शुरुआत फरवरी माह के अंत में
66,000 70,000
68,000 71,000
70,000 74,000
80,000 83,000
छह दिनों में अंतर हजार प्रति टन
22 फरवरी 66,000
24 फरवरी 68,000
26 फरवरी 70,000