Today Breaking News

समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर के मुहम्मदाबाद से प्रत्याशी बदला, सुहैब अंसारी उर्फ मन्नू ने किया नामांकन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण के मतदान वाले क्षेत्र में अपना प्रत्याशी बदला है। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को चुनावी मैदान से हटा दिया है। समाजवादी पार्टी ने यहां से सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे सुहैब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। मन्नू अंसारी से नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया है।

समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर में पिता के बदले बेटे को टिकट दिया है। सपा ने मुहम्मदाबाद विधानसभा से सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी को उम्मीदवार बनाया है। जिन्होंने आज अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। इनसे पहले इनके पिता पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने भी मुहम्मदाबाद विधानसभा से सपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था। अब सपा ने उनके पुत्र सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह फैसला किया है। युवा सुहैब अंसारी को पार्टी का प्रत्याशी बनाने की जानकारी गाजीपुर सपा जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने दी।

मुहम्मदाबाद से पिता की जगह पर पुत्र को उम्मीदवार बनाए जाने पर अब नए समीकरण भी बन रहे हैं। युवा चेहरे के रूप में यहां से सुहैब अंसारी उर्फ मन्नू की लोकप्रियता का भी आंकलन होगा। यहां से अंसारी परिवार पहले भी काफी समय तक समाजवादी पार्टी के साथ रहा है। सिबगतुल्लाह अंसारी मुहम्मदाबाद सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की अलका राय से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मोहम्मदाबाद से भारतीय जनता पार्टी से विधायक अलका राय फिर चुनावी मैदान में है। बसपा ने माधवेंद्र राय को उम्मीदवार बनाया है।

सपा के वाराणसी के प्रत्याशी घोषित: समाजवादी पार्टी ने नामांकन की अंतिम तिथि से पहले बुधवार देर रात अपनी शेष दो सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दे दिया। इसमें कैंट विस क्षेत्र से समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष पूजा यादव पर भरोसा जताया है तो शहर उत्तरी सीट से अशफाक अहमद डब्लू को टिकट दिया। 

यहां के कारोबारी परिवार की बहू पूजा 2014 से पार्टी में विभिन्न पदों पर रही हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वहीं अशफाक 2012 में कैंट से विस चुनाव लड़ चुके हैं। पिछली बार सपा ने दक्षिणी से टिकट दिया था, लेकिन बाद में यह सीट समझौते में कांग्रेस के पास चली गई थी। वाराणसी की आठ सीटों में अजगरा से सुनील सोनकर को सपा- सुभासपा का साझा उम्मीदवार बनाया गया है। शिवपुर से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में हैं।  

'