Today Breaking News

बनारस में दावेदारों की भीड़ में फंसा सपा का टिकट, नामांकन के लिए सिर्फ दो दिन शेष

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर 10 फरवरी से शुरू हो गया है। इसमें दो दिन अवकाश के छोड़ दें तो उपलब्ध दो दिन पहले ही निकल गए हैं तो तीसरा भी सोमवार को निकल जाएगा। इसके बाद भी समाजवादी पार्टी व गठबंधन दलों की ओर से जिले की पांच सीटों पर प्रत्याशी नहीं घोषित किए गए हैं। सोमवार और मंगलवार की छुट्टी का दिन भी निकाल दें तो अब नामांकन के लिए सिर्फ और सिर्फ दो दिन ही मिलेंगे। ऐसे में टिकट के दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। वैसे कारण यह भी माना जा रहा है कि पार्टी दावेदारों की भीड़ को देखते हुए ऐन मौके पर टिकट घोषित करने की नीति पर चल रही है।

अब तक शहर दक्षिणी में यूथ विंग के पुराने कार्यकर्ता किशन दीक्षित और सेवापुरी से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल की ही टिकट घोषित किया जा सका है। इसके अलावा गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने शिवपुर से टिकट घोषित किया है। इसके अलावा माना जा रहा है कि रोहनिया व पिंडरा गठबंधन के दूसरे साथी अपना दल कमेरावादी के खाते में जा सकती है। इनके समेत पांच सीटों पर प्रत्याशी अभी घोषित किए जाने हैं।

रही दावेदारों की सूची की बात तो शहर उत्तरी से दावेदारों में 17 नाम हैं। इस सीट पर पिछली बार मैदान में रहे अब्दुल समद अंसारी के साथ ही पार्टी में स्थापना काल से जुड़े पूर्व महानगर सचिव डा. ओपी सिंह, हरीश बग्गड़, दीपचंद गुप्ता के साथ ही हाल ही में पार्टी से जुड़े पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, हाल ही में फिर से पार्टी में शामिल हुईं राबिया कलाम आदि के नाम शामिल हैं।

वहीं शहर की कैंट सीट पर दावेदारों में महिला विंग की पदाधिकारी पूजा यादव, पूर्व पदाधिकारी प्रियांशु यादव, पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव, लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहीं शालिनी यादव के साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा मजबूती से इस सीट से टिकट के लिए दावेदर हैं।

अजगरा सीट पर हालांकि अभी भी सुभासपा का दावा माना जा रहा है लेकिन पिछली बार गठबंधन से विधायक बने कैलाश सोनकर के साथ ही सपा के पूर्व प्रत्याशी लालजी सोनकर और सुनील सोनकर ने भी दावेदारों में माने जा रहे हैं। वहीं रोहनिया और पिंडरा सीट अपना दल कमेरावादी के हिस्से जा सकती है। वैसे रोहनिया में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, जयशंकर दुबे, मनीष सिंह समेत चार आवेदक और पिंडरा सीट को लेकर कमलेश पटेल व रामबालक पटेल के नाम सामने आ रहे हैं।

'