Today Breaking News

सैदपुर विधानसभा से युवा कार्यकर्ता अंकित भारती पर सपा ने लगाया दांव, सियासी सरगर्मी बढ़ी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर विधानसभा 374 से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा, साफ हो गया। रविवार को विधानसभा के सैदपुर नगर स्थित चुनावी कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। 

जिसमें जिलाध्यक्ष ने पार्टी के युवा कार्यकर्ता व वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य अंकित भारती को सैदपुर विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि अंकित बीते वर्षों से अपने समाज सेवा के कार्यों को लेकर क्षेत्र के सभी वर्गों में बेहद लोकप्रिय रहे हैं । साथ ही पार्टी के मजबूती के लिए भी कार्य करते रहें। जिसे देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के युवा कार्यकर्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। 

इस दौरान अंकित के पिता सेवानिवृत्त श्रम आयुक्त ओपी भारती के नेतृत्व में दर्जनों बसपा व कांग्रेस सदस्यों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वह इस चुनाव में अपना जी जान लगा दे। प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है। रोजगार के अभाव में युवाओं में हताशा है, तथा महंगाई के कारण आम जनमानस की कमर टूट गई है। 

पार्टी प्रत्याशी अंकित भारती ने सभी से सहयोग का निवेदन करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ़ हमारी नहीं, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार झेल रहे समाज के हर तबके की लड़ाई है। इस दौरान छोटे लाल यादव, खेदन यादव, संजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख,हीरा यादव, जफर एडवोकेट, पूर्व एमएलसी विजय यादव, आशीष यादव, इमरान अब्बासी, जय यादव, सभासद लकी खान, सुनील यादव, इंद्रेश सिंह, तीरथ राम, राजेश सोनकर, मनोहर राजभर, दीना बनवासी आदि मौजूद रहे।

प्रदेश के सबसे युवा प्रत्याशी होंगे अंकित

समाजवादी पार्टी के गाजीपुर जनपद स्थित सैदपुर विधानसभा के पच्चीस वर्षीय प्रत्याशी अंकित भारती जनपद के सभी विधानसभाओं में सबसे युवा प्रत्याशी है। सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि देश, प्रदेश और विधानसभा युवाओं के कंधों पर है। अंकित को टिकट देकर शीर्ष नेतृत्व ने सैदपुर विधानसभा के युवाओं को यही संदेश दिया। सपा प्रत्याशी अंकित भारती अब तक घोषित सभी दलों के प्रत्याशियों में सबसे युवा प्रत्याशी हैं।

'