Today Breaking News

एक तरफ से बन रही, दूसरी तरफ उखड़ रही सड़क - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य सड़कों को दुरूस्त करने का काम शुरू तो हुआ, लेकिन विभाग सिर्फ कोरमपूर्ति करने का काम कर रही हैं। चुनाव में एक पखवाड़ा का समय बचे होने से जनपद में गतिविधियां बढ़ता देख प्रशासन ने जल्दी सड़कों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया है। 

इसको देखकर संबंधित विभाग सड़कों को दुरूस्त कराने का काम तो कर रहे हैं परंतु चलताऊं काम होने से दो दिन में पोलपट्टी खुल जा रही है। वहीं, इस समय जिले में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों का दौड़ा शुरू हो गया है और जल्द ही प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का चुनावी कार्यक्रम तेज होने वाला है। ऐसे में सड़कों को आवागमन लायक बनाने की जरूरत सबसे ज्यादा है।

पिछले दिनों सड़कों के मरम्मत के नाम पर कहीं गड्ढ़ों में ईंट की टुकड़ी भरकर छोड़ा गया है तो कहीं बजरी और तारकोल डालकर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है। अभी दो दिन पहले रौजा वाली मुख्य सड़क को दुरूस्त किया गया था। उस सड़क के गड्ढ़ों को भरकर तारकोल और बजरी डालकर सड़क को चलने लायक बना दिया गया, लेकिन स्थिति यह है कि सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां उखड़ने लगी है।

विश्वेवरगंज के दुकानदार का कहना है कि फुट ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सड़क का हाल बेहाल था। कई बार दुर्घटनाएं भी हुईं। चुनाव नजदीक आते इस सड़क को दुरूस्त करने का काम होना बड़ी राहत की बात है। लेकिन निर्माण के दौरान कोरम पूर्ति ही हुआ है। बिना सड़क से धूल हटाए बिना तारकोल और बजरी सड़क पर डाल दी गई। इससे सड़क देखने में अच्छी हो गई लेकिन वो मजबूती नहीं मिल पाई। भारी वाहनों के दबाव में सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। इसे देख उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

जंगीपुर संवाददाता के अनुसार, जंगीपुर-सुभाकरपुर सड़क का मरम्मत कार्य कराया गया है। इस सड़क को बनवाने की मांग बहुत दिनों से उठ रही थी।करीब 10 किमी लंबी इस सड़क पर एक-एक मीटर के बड़े-बड़े गड्ढ़े थे। जिनको ईंट की टुकड़ी, मिट्टी और बड़ी गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। यहां पक्का काम नहीं हुआ। गड्ढ़ा तो भर गया लेकिन जिस तरीके से सड़क का मरम्मत कार्य होना था नहीं हो पाया। ऐसे में सड़क की स्थिति वापस जस की तस होने की संभावना है।

ऐसे ही सदर क्षेत्र की चकअब्दुल बहाव वाली सड़क का मरम्मत कार्य कराया गया। इस सड़क पर भी जगह-जगह ईंट, गिट्टी और मिट्टी डालकर सड़क को सिर्फ चलने लायक बनाया गया है। यहां भी मजबूती का ख्याल रखा गया है।

गड्ढ़ा मुक्ति अभियान के दौरान कई सड़कों को चिन्हित किया गया था। जो सड़कें चुनाव के लिहाज से जरूरू हैं उनको विभाग की ओर से मरम्मत करने के साथ चलने लायक बनाया जा रहा है।-खीर्शीद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग

'