योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव आज रामपुर में, सियासी पारा सातवें आसमान पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, रामपुर. रामपुर का सियासी पारा बुधवार को सातवें आसमान पर होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक साथ ही रामपुर के मतदातों को मथने के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में पटवाई में जनसभा करके वोट मांगेंगे, जबकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विजय-रथ पर सवार होकर कई क्षेत्रों में मतदाताओं से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
कल्याण सिंह की कमी को पूरा करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कमी को पूरा करने के लिए बुधवार को मिलक विधानसभा क्षेत्र के पटवाई में जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहा है। शीर्ष नेतृत्व ने स्थानीय भाजपाइयों की मांग मान ली है। मुख्यमंत्री दोपहर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
दरअसल, पटवाई इलाके में कल्याण सिंह की बहुत पकड़ थी। उन्हें बाबूजी कहकर वहां के लोग बुलाते थे। कल्याण सिंह भी कमोवेश हर चुनाव में पटवाई आते रहे। पूर्व में उनका स्वास्थ्य खराब था तो नहीं आ सके। अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, तो उनकी कमी को पूरा करने के लिए मिलक विस सीट अंतर्गत पटवाई क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ की डिमांड की जा रही थी, जिसे शीर्ष नेतृत्व ने स्वीकार कर लिया है। भाजपा जिला महामंत्री अशोक विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलक विस क्षेत्र के पटवाई में जनसभा करेंगे। वह नौ फरवरी को अपराह्न एक बजे पटवाई पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक राजबाला सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
रामपुर से लेकर स्वार तक दौड़ेगा विजय रथ
सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर में विजय रथ पर सवार होकर रामपुर की सियासत गर्माएंगे। सपा नगराध्यक्ष आसिम राजा के अनुसार अखिलेश यादव नौ फरवरी को सुबह 11.50 बजे हेलीकाप्टर से यंगमैन क्लब में पहुंचेंगे। इसके बाद वह यात्रा निकालेंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा स्वार रोड से जौहर रोड होती हुई एलआईसी चौराहा से शौकत अली रोड और फिर शाहबाद गेट पहुंचेगी। यहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से गांधी समाधि होते हुए राजद्वारा, मिस्टनगंज और किला पश्चिमी गेट पर विजय यात्रा पहुंचेगी। दोपहर ढाई बजे जेल रोड चौराहे पर भी जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे यह विजय यात्रा खौद चौराहे पर पहुंचेगी, जहां संबोधन भी होगा। शाम 4.30 बजे अखिलेश की विजय यात्रा स्वार पहुंचेगी,जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। स्वार से यह यात्रा नरपतनगर और फिर शाम को मसवासी, दढ़ियाल होते हुए टांडा पहुंचेगी।