सपा की सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे ओमप्रकाश राजभर- काशीनाथ यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने सपा गठबंधन प्रत्याशी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के समर्थन में जहूराबाद विधानसभा में प्रतिदिन लगभग एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने बताया कि जहूराबाद की सम्मानित जनता ओमप्रकाश राजभर को अपना आशीर्वाद दें और सात मार्च को छड़ी चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायें। सपा की सरकार में ओमप्रकाश राजभर भावी उपमुख्यमंत्री हैं।
उन्होने कहा कि हमारा वोट और उनकी सरकार नही चलेगा अब मुकाबला 85 से 15 का है। पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज 85 रहते हुए भी अफवाहों में गुमराह हो जाता है और बदले में मिलता है बेरोजगारी, महंगाई, शोषण और अपमान। उन्होने कहा कि आजाद उत्तर प्रदेश में पहली बार कोई पिछड़ा समाज का आदमी अपने समाज के हक के लिए कैबिनेट मंत्री की कुर्सी को ठोकर मार देता है।