Today Breaking News

बारिश और ओले से उत्तर प्रदेश बेहाल, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों की समस्‍या बढ़ा दी है. तेज हवा के साथ बारिश से ठंड भी काफी बढ़ गई है. प्रदेश के नोएडा से लेकर बहराइच, श्रवास्‍ती, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में बारिश हुई है और ओले गिरे हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार, प्रदेशवासियों को कुछ दिनों तक खराब मौसम का सामना करना पड़ेगा. मौसम के तल्‍ख तेवर से किसानों की समस्‍याएं बढ़ गई हैं. खेतों में खड़ी गेहूं और दलहन की फसलों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. अगर  आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यही हाल रहा तो किसानों को होने वाली क्षति के बारे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से ही तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर रहे हैं. बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. कोहरे की मोटी चादर होने से आवागमन भी प्रभावित हुआ है. पिछले कुछ दिनों से धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन मौसम पूर्वानुमानों की मानें तो आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम खराब ही रहने वाला है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो 3 से 8 फरवरी तक उत्‍तर प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है तो कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं. खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज तो कई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

पारा लुढ़कने की संभावना

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बारिश के चलते 4 फरवरी को पारा फिर से लुढ़क सकता है. ठंडी हवाओं की वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. इससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की आशंका है. मौसम विभाग ने लखनऊ, सुल्‍तानपुर और आसपास के जिलों में बारिश की सम्‍भावना जताई है. बताया जा रहा है सर्द हवाओं का चलना अगले 4 दिन तक जारी रह सकता है. इसके बाद से धीरे-धीरे मौसम में सुधार होने की उम्‍मीद है.

कई जिलों में गिरे ओले

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में भी बारिश हुई. यहां ओले भी गिरे. वाराणसी में भी ओले गिरने की सूचना है. रिपोर्ट के अनुसार, जालौन में तो 25 मिनट तक ओलावृष्टि हुई. इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बदायूं में भी मौसम ऐसा बदला कि दिन में अंधेरा हो गया. कन्नौज और सीतापुर में भी जमकर ओले गिरे. मौसम विभाग का कहना है कि अभी राज्य में ऐसा ही मौसम रहेगा.

'