रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया रेलवे में लाखों पद खाली, जानें कब होगी भर्ती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. हाल ही में रेलवे की नौकरी को लेकर यूपी बिहार में अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन किया था. वहीं अब राज्यसभा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि कई जोनों में लाखों पद खाली पड़े हैं. राज्यसभा में रेलवे मंत्री ने बताया कि रेलवे में कुल 265547 पद खाली हैं, जिसमें से 2177 पद राजपत्रित अधिकारियों के और 2,63,370 पद गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के खाली हैं.
वहीं अश्विनी वैष्णव ने रेलवे में भर्ती को लेकर कहा कि रेलवे में पदों की भर्ती एक सतत प्रक्रिया है और जरूरत के अनुसार रेलवे भर्ती एजेंसियों के माध्यम से इन पदों पर नौकरी देती है. रेलवे मंत्री के अनुसार मध्य रेलवे में राजपत्रित अधिकारियों के 56 पद खाली है और गैर राजपत्रित के 27,177 हैं. इसके साथ ही ईस्ट कोस्ट रेलवे में राजपत्रित के लिए 87 और गैर राजपत्रित के लिए 8,447 पद खाली हैं.
इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि साउथ रेलवे में राजपत्रित के लिए 161 और गैर राजपत्रित के लिए 19, 500 रिक्त पद हैं. वहीं साउथ पश्चिम रेलवे में राजपत्रित अधिकारियों के लिए 56 और गैर राजपत्रित के लिए 6525 पद खाली हैं. वहीं पश्चिम मध्य रेलवे में राजपत्रित के लिए 39 और गैर राजपत्रित के लिए 11073 पद खाली हैं. इसके साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि पश्चिम रेलवे में राजपत्रित के लिए 172 और गैर राजपत्रित के लिए 26227 पद खाली हैं.
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि मेट्रो रेल में राजपत्रित के लिए 22 और गैर-राजपत्रित के 856 पद खाली हैं. इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे में राजपत्रित के लिए 141 और गैर राजपत्रित के लिए 19366 पद खाली हैं. वहीं उत्तर पूर्वी रेलवे में इन खाली पदों की बात करें तो इसमें राजपत्रित के लिए 62 और गैर राजपत्रित के लिए 14232 है.