रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, स्पेशल ट्रेनों का कम होगा किराया, जानें कब से किराए में होगी कमी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे ने यात्रियों की राहत देने की तैयारी शुरू कर दी है। पैसेंजर ट्रेनों से स्पेशल ट्रेन का टैग हटाने पर रेलवे बोर्ड स्तर पर विचार शुरू हो गया है। नई समय सारणी में पैसेंजर ट्रेनों को मूल नंबर से अंकित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद पैसेंजर ट्रेनों के किराए में कमी आएगी। कोरोना संक्रमण के बाद मार्च 20 से ट्रेनों को चलाना बंद कर दिया था। जून 20 से धीरे-धीरे एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के नंबर से चलना शुरू किया था। जिसका किराया 15 से 50 फीसद अधिक था।
उस समय पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया। वर्तमान में एक्सप्रेस ट्रेनों से स्पेशल ट्रेन का टैग हटा दिया है, जिससे किराया स्वत: कम हो गया है। अगस्त 21 से धीरे-धीरे पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का टैग लगाकर संचालन शुरू कर दिया। अभी भी मुरादाबाद रेल मंडल में 25 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। स्पेशल ट्रेन का टैग लगने के बाद पैसेंजर ट्रेन का किराया एक्सप्रेस के बराबर लिया जा रहा है। यानी यात्रियों को दस रुपये के स्थान पर तीस रुपये देना पड़ता है। देश में कोरोन संक्रमण कम होने और बड़ी आबादी द्वारा टीका लगवा लिया है।
इसके बाद स्वास्थ्य निदेशालय ने फिर से पहले की काम शुरू करने की सहमति प्रदान कर दी है। सात फरवरी से स्कूल कालेज खोलने की सहमति दे दी है। रेलवे बोर्ड स्तर पर पैसेंजर ट्रेनों से स्पेशल ट्रेन का टैग हटाने पर विचार किया जा रहा है। रेलवे में एक जुलाई से नये समय सारणी शुरू किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरु कर दिया है। मंडल स्तर पर तैयार करने वाले समय सारणी टीम को पैसेंजर ट्रेन का पुराने नंबर के आधार पर समय सारणी तैयार करने को कहा गया है। माना जा रहा है कि पहली जुलाई से पैसेंजर ट्रेन से स्पेशल ट्रेन का टैग हट जाएगा और फिर से न्यूनतम किराया दस रुपये हो जाएंगे।