कुंडा से राजा भैया ने किया नामांकन, बोले- जनता बनाएगी कीर्तिमान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सूब में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होनी शुरू हो गई हैं. यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट इस बार भी हॉट सीट मानी जा रही है. इसी कड़ी में कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने शनिवार को प्रतापगढ़ के अफीम कोठी पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. ऐसा पहली बार हुआ है जब राजा भैया निर्दलीय प्रत्याशी से हटकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले अपना नामांकन किया.
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में राजा भैया ने कहा,” कुंडा विधानसभा की जनता ने अगली बार 1 लाख से अधिक वोट से चुनाव जीताया था, इस बार जीत का लक्ष्य डेढ़ लाख रखा गया है.” उन्होंने कहा कि कुंडा और बाबागंज विधानसभा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टीसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है. जनता ने अपना मन बना कर रखा है, हर बार की तरह इस बार भी यहां की जनता कीर्तिमान रिकॉर्ड बनाएगी. दरअसल में कुंडा विधानसभा सीट राजा भैया का गढ़ माना जाता है. आपको बताते चले कि वर्ष 1993 से लगातार राजा भैया निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं. अब 20 साल बाद सपा ने राजा भैया के सामने अपना गुलशन यादव को उतार दिया है.
राजा भैया का सियासी सफर
1997-1999- मंत्री, कार्यक्रम कार्यान्वयन.
1999-2000- मंत्री, खेल और युवा कल्याण.
2004-2007- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति.
2012-2017- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति.
बीजेपी और सपा सरकारों में मंत्री
किन सरकारों में रहे मंत्री राजा भैया
कल्याण सिंह.
राम प्रकाश गुप्ता.
राजनाथ सिंह.
मुलायम सिंह यादव.
अखिलेश यादव.