Today Breaking News

बीएचयू में शुरू होगी पूर्वांचल की सबसे बड़ी बर्न यूनिट, गाजीपुर, बलिया सहित अन्‍य राज्‍यों के मरीजों का होगा उपचार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वांचल की सबसे बड़ी बर्न यूनिट जल्द ही शुरू होने वाली है। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में बने नए शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में 30 बेड की बर्न यूनिट प्रस्तावित है। वैसे अभी तक एसएस के पुराने भवन में मात्र 6 बेड की ही सुविधा है। 

अब जो नई यूनिट शुरू होगी वह आधुनिक व पूर्ण रूप से वातानुकूलित है। यानी यहां पर आग की चपेट में आए मरीजों का बेहतर उपचार होगा। वैसे यहां बेड की कमी के कारण अक्सर ही मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर रूख करना पड़ता है, जहां पर उनका जमकर आर्थिक दोहन भी होता है। कारण यह कि मंडलीय अस्पताल में मात्र 16 बेड का ही बर्न वार्ड है। वहीं पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बर्न यूनिट है ही नहीं।

क्या होती है बर्न यूनिट 

आग से जलने या झुलसने पर संक्रमण मुक्त वातावरण में चिकित्सा के लिए अस्पतालों बर्न यूनिट का प्रविधान किया जाता है। इसमें प्लास्टिक सर्जन, फिजीशियन, श्वसन रोग विशेषज्ञ समेत अन्य विधा के चिकित्सक, नर्सेज व तकनीशियनों की टीम उपचार करती है। कई बर्न इकाइयां आपातकालीन व रिकवरी देखभाल दोनों प्रदान करती हैं, जिससे गंभीर रूप से जलने वाले पीड़ितों को न केवल शुरुआती स्थिति में जीवित रहने में मदद मिलती है, बल्कि कभी-कभी गंभीर जीवनशैली में बदलाव के अनुकूल भी होता है।

इस यूनिट में आग से जलने के अलावा, रासायनिक, स्टीम स्केलिंग, बिजली, कार दुर्घटनाओं, विमान दुर्घटनाओं, विस्फोट, यांत्रिक दुर्घटनाओं, नियमित रूप से आग में तीव्र जलने वाले भी आते हैं। गंभीर स्थिति में सर्जरी से भी गुजरना पड़ता है। सर्जन खोई हुई त्वचा को बदलने में मदद करने के लिए स्किन ग्राफ्ट कर सकते हैं। जले हुए मरीज संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं, जो ग्राफ्ट रिजेक्शन व अन्य समस्याओं का कारण हो सकते हैं, इसलिए बर्न यूनिट्स को विशेष रूप से साफ-सुथरी व स्वच्छता नीति की आवश्यकता होती है। साथ मनोचिकित्सा भी प्रदान की जाती है।

ये होंगी सुविधाएं 

यह बर्न यूनिट एसएसबी के सी ब्लाक के चौथे तले पर होगी। इस तले में प्लास्टिक सर्जरी वार्ड, वार्ड साइड फैशिलिटी, जरनल वार्ड, सीयू, डीयू, इग्जामिनेशन ट्रीटमेंट रूम, बर्न यूनिट व बर्न यूनिट क्यूबिकल्स आदि की सुविधाएं होंगी।

क्‍या बोले अधिकारी

एसएसबी में 30 बेड की बर्न यूनिट का प्राविधान है। इसमें धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। आने वाले समय में यह यूनिट पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगी। सारी सुविधाएं पूरी होने के बाद पुराने भवन से बर्न वार्ड नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा।      -प्रो. केके गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक, सर सुंदरलाल अस्पताल, बीएचयू

'