Today Breaking News

प्रोफेसर ने कर्मचारी को पीटा, संपूर्णानंद संस्‍कृत विवि का गरमाया माहौल, प्रदर्शन और नारेबाजी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर द्वारा कर्मचारी को पीटने का प्रकरण सामने आया है। इसमें क्षुब्ध कर्मचारियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। नाराज कर्मचारी कुलपति कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए है। अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मचारी नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे है।

कर्मचारियों ने विज्ञान विभाग के प्रोफेसर जितेंद्र कुमार पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पूर्णवासी को मारने-पीटने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पूर्णवासी ने दो दिन पहले ही कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी से लिखित शिकायत की थी। इसमें कहा गया है कि जितेंद्र कुमार स्वयं विलंब से विश्वविद्यालय आते है। इस क्रम में 17 फरवरी को वह दोपहर में करीब 1.30 बजे विभाग में पहुंचे। उस समय मैं विभाग के गेट पर बैठा हुआ मोबाइल फोन देख रहा था। जैसे ही उनकी कार विभाग के गेट के पास पहुंचा मैं दौड़ कर उनका बैग लेने पहुंचा। वहीं कार से बाहर आते ही वह मेरे ऊपर बरस पड़े। यही नहीं उन्होंने मेरे शर्ट का कालर खींच कर दो-चार थप्पड़ भी जड़ दिया।

बताया कि इस बाबत तत्काल इसकी लिखित शिकायत कुलपति से भी की। इसके बावजूद कुलपति से इसे अब तक गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में बाध्य होकर कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ा। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। तब तक कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुशील तिवारी का कहना है कि किसी भी कर्मचारी को मारने-पीटने का अधिकार अध्यापकों के पास नहीं है। 

यदि किसी कर्मचारी से कार्यशैली से कोई अध्यापक असंतुष्ट है तो वह उसके खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति करने के लिए स्वतंत्र है। कर्मचारियों को मारने-पीटने का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, महामंत्री यदुनाथ त्रिपाठी, विनय कुमार, पं. सुनील कुमार चौधरी, आनंद श्रीवास्तव, शिशिर सिंह, केके मिश्र, त्रिभुवन मिश्र, अखिलेश मिश्र सहित अन्य लॊग शामिल हैं।

'