पहले से ही तैयार कर लें चुनावी दस्तावेज: जिलाधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर सभी आरओ, एआरओ के साथ रायफल क्लब सभागार में बैठक की। जहां उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बताया कि नामांकन फार्म में लगने वाले दस्तावेजों, फोटो, शपथ पत्र व अन्य बिन्दुओं पर पहले से ही उन्हें लिस्ट बनाये जायें, ताकि नामांकन के समय कोई विसंगतियां ना आने पाये।
बताया कि संबंधित कन्डीडेट का वर्दी में फोटो किसी भी दशा में स्वीकार नहीं करना है। नामांकन के समय कन्डीडेट का ई-मेल, टेलीफोन नंबर, मोबाइल नंबर अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। साथ ही मतदाता सूची का मिलान कर लिया जाय। मतदाता सूची की शुद्धता मतदान के लिए आवश्यक है।
उन्होंने चुनाव से पहले की तैयारियों के संबंध में बताया कि अपने-अपने वूथों का पहले से ही निरीक्षण कर लिया जाय। जरूरत के अनुसार रंगाई, पुताई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। वूथों पर शौचालय, पानी की व्यवस्था पहले से ही करा लिया जाय। बेब कास्टिग वूथों की संख्या, माइक्रो आव्जर्वर की नियुक्ति के संबंध में भी जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि मतदान के पांच दिन पूर्व मतदाता पर्ची प्रत्येक दशा में वितरित करा लिया जाय। इस दौरान उन्होंने पोस्टल बैलट की पूरी प्रक्रिया के संबंध में पहले से ही जानकारी रखें। इसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए। अपर जिलाधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, सभी आरओ, एआरओ आदि उपस्थित थे।