पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां तेज, ITI मैदान में लगा टेंट - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी दो मार्च को दूसरी बार चुनावी दौरे पर गाजीपुर आएंगे। हालांकि अब तक ये उनका चौथा गाजीपुर दौरा होगा। इससे पहले भी दो बार योजनाओं की सौगात देने गाजीपुर आए थे और एक बार लोकसभा चुनाव में तत्कालीन सांसद मनोज सिन्हा के समर्थन में चुनावी जनसभा की थी। जनसभा के आयोजन को लेकर अधिकारियों और एसपीजी ने रविवार को मैदान का निरीक्षण किया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री के साथ राजनेता भी जनसभा स्थल पर पहुंचे और इंतजाम परखे।
दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (आरटीआइ) मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रोटोकाल के अनुसार प्रधानमंत्री दो मार्च को दिल्ली से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर सोनभद्र रवाना होंगे। सोनभद्र से लगभग 2 बजे रवाना होगे और 2.40 बजे गाजीपुर पहुंचेंगे। 2.50 से 3.30 तक जनसभा को संबोधित करेंगे फिर वाराणसी रवाना होंगे। उनके आगमन की सूचना और प्राथमिक प्रोटोकाल मिलते ही जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुट गया है।
डीएम और एसपी ने जनसभा के दिन नगर के कई मार्गों से आवागमन डायवर्जन को पुलिस-प्रशासन रोडमैप तैयार करने के साथ एएसएल किया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने जनसभा स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि जनसभा के दिन नगर के विशेश्वरगंज से महुआबाग होते हुए कचहरी की तरफ आने वाले मार्ग को परिवर्तित करने की तैयारी है। वहीं विशेश्वरगंज से लंका की ओर केवल लोग पैदल ही आ पाएंगे। चुंगी व सिचाई विभाग से आरटीआइ मैदान जाने वाले मार्ग को भी परिवर्तित किया जाएगा। वहीं विकास भवन चौराहा, लंका, चुंगी, पीजी कालेज के पास बैरिकेडिग कर दी जाएगी। अलग-अलग विधान सभा से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए अभी रोडमैप तैयार किया जा रहा है।