पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल की पुलिस प्रेक्षक ने जांच - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधान सभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए विधान सभावार पोलिग पार्टियों के रवानगी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस प्रेक्षक तुषार ताबा संग जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने उनकी भौगोलिक स्थिति देखी।
जिलाधिकारी ने रवानगी स्थलों पर बैरिकेडिग, लाइट प्रकाश, मोबाइल शौचालय, वाहनों की पार्किंग के साथ साफ-सफाई की की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। इसी के साथ मतगणना स्थल नवीन मंडी जंगीपुर पहुंचकर स्ट्रांगरूम तथा मतगणना परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जो कमियां दिखी उसे ठीक कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पोलिग पार्टी रवानगी स्थलों में नवीन स्टेडियम गोराबाजार से विधान सभा सदर एवं जंगीपुर की पोलिग पार्टियां रवाना होंगी।
स्वामी सहजानंद पीजी कालेज से विधान सभा जहूराबाद, आईटीआई कालेज तुलसीपुर से विधानसभा जखनियां, पालीटेक्निक कालेज रौजा से विधानसभा जमानिया, लंका मैदान से विधान सभा मुहम्मदाबाद तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार से विधानसभा सैदपुर की पोलिग पार्टियों की रवानगी होगी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, पोलिग पार्टी रवानगी स्थलों पर संबंधित रिटर्निंग आफिसर, एआरटीओ रामसिंह, अधिशासी अभियंता नगर पलिका एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।