Today Breaking News

बनारस में 27 फरवरी को 20 हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे PM नरेन्‍द्र मोदी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को काशी आएंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ पदाधिकारियों संग संवाद कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे। इसमें करीब 20 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसमें हर बूथ से छह कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को बैठक हुई। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि बनारस के साथ पीएम की विशेष आत्मीयता है। उनकी सोच है कि वे स्वयं प्रत्येक कार्यकर्ता से मिलें। इसी सोच के तहत समय-समय पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते रहे हैं। उनके अंदर उत्साह का संचार करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी पीएम मोदी ने बनारस रेल इंजन कारखाना में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। 

कार्यकर्ताओं के साथ खाना भी खाया था जो अपने आप में अभूतपूर्व था। प्राथमिक सूचना अनुसार पीएम 27 फरवरी को दो बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बूथ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बूथ पदाधिकारियों के सीटिंग अरेजमेंट की व्यवस्था इस प्रकार की जाए ताकि प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता की विधानसभा, मंडल, सेक्टर और बूथ की पहचान संभव हो सके।

विधान सभा चुनाव की दृष्टि से वाराणसी में प्रवास कर रहे गुजरात प्रदेश के संगठन महामंत्री रत्नाकर ने कहा कि यह पीएम का बड़ा कार्यक्रम है। इसे अच्छी तरह से संपादित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए आप सभी तैयारियों में अभी से जुट जाएं। जिन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी जाए वह उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। 

उन्होनें कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडल स्तर पर बैठक करें। बूथ कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के साथ ही उनके बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था आदि जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। बैठक में महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,एमएलसी अशोक धवन, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि थे। संचालन क्षेत्रीय महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक अशोक चौरसिया ने किया।

'