Today Breaking News

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! बैंक खाते में आने वाले हैं दो हजार रुपये, जानें कैसे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा अब किसानों के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की 11वीं किस्त ट्रांसफर की जानी है। सरकार अभी तक दो-दो हजार रुपये की 10 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है। 10वीं किस्त एक जनवरी 2022 को भेजी गई थी। इसमें 10.09 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 20,900 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।

क्या है पीएम किसान योजना?

PM-किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायती दी जाती है। यह रकम दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। यह किस्तें हर चार महीने में आती हैं यानी साल में तीन बार किसानों के खाते में योजना के तहत 2000-2000 रुपये भेजे जाते हैं। केंद्र सरकार यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है।

योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक दिसंबर 2018 से ऑपरेशनल है। यह भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना की किस्तों के लिए साल को तीन अवधि- APR-JUL, AUG-NOV और DEC-MAR में बांटा गया है।

कब आएगी अगली किस्त?

क्योंकि, DEC-MAR अवधि की 10वीं किस्त एक जनवरी में आई थी इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि अब APR-JUL के लिए 11वीं किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। आम तौर पर यह अवधि के पहले महीने में ट्रांसफर कर दी जाती है। 9वीं किस्त अगस्त 2021 में जारी की गई थी।

'