उत्तर प्रदेश में बनेगी डबल इंजन की सरकार - ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर सोमवार को आजमगढ़ पहुंचे तो उन्होंने सत्ता पक्ष पर खूब हमले किया। कहा कि भाजपा सरकार देश विरोधी है। लोकतंत्र बचाने के लिए हम सभी एक हुए हैं। जहानागंज सठियाव मार्ग पर रामपुर में सोमवार को आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर सीधा निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश विरोधी पार्टी है और इन्होंने जनहित में किए गए कार्यों का हवाला देकर देश को लूटने का काम किया है।
आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कहा करते हैं कि कसम हमें है धरती की देश नहीं बिकने दूंगा लेकिन आज बीएसएनएल बिजली विभाग टेलीफोन विभाग रेलवे सब कुछ बेच दिया। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा किसानों को जिन्होंने संघर्षों के बल पर कृषि कानून व्यवस्था वापस करने पर मजबूर कर दिया अन्यथा आज देश के किसानों की धरती भी अदाणी- अंबानी के हाथों में बिक गई होती। उन्होंने कहा यदि आप लोगों के द्वारा जरा सा भी चूक हुई तो आगामी दिनों में इस देश का अस्तित्व और लोकतंत्र की अहमियत भी खत्म हो जाएगी। देश लोकतंत्र की रक्षा के लिए ही हम सभी समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं। मुबारकपुर से यदि आप के समर्थन से अखिलेश यादव की जीत होगी तो उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। यहां भी डबल इंजन की सरकार होगी।
उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली पूरे पांच वर्षों तक माफ होगी चिकित्सा के लिए बड़ी से बड़ी बीमारी का भी निशुल्क इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी। भाजपा की सरकार गौशाला के नाम पर करोड़ों की लूट कर रही है और सांड एवं छुट्टा पशुओं से किसानों की फसलें जहां बर्बाद हो रही है वहीं भाजपा के लोग कहते हैं कि हम किसानों की आमदनी को दुगना करेंगे। कोरोना वैक्सीन के नाम पर करोड़ों का गोलमाल चल रहा है।
राजभर ने कहा कि योगी बाबा कहते हैं कि हम युवाओं की गर्मी निकाल देंगे लेकिन मैं कहता हूं कि सपा की सरकार बनने पर हम भर्ती निकालेंगे और बिना लिखित परीक्षा के केवल दौड़ में पास होने पर भर्ती कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक कानून व्यवस्था होगी जो पढ़ाई कॉन्वेंट विद्यालय में होती है। वह पढ़ाई सरकारी विद्यालयों में भी कराई जाएगी। सांसद राजाराम पाल ने कहा कि भाजपा के हिटलर शाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ही मैं भी कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं।
जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय चौहान ने कहा कि भाजपा केवल भ्रम फैला रही है। चौहानों का हुजूम उनके साथ है। आप कहीं किसी के बहकावे में न आकर समाजवादी पार्टी का ही साथ दें। मुबारकपुर से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने समर्थन मांगते हुए कहा कि मैंने समूचा जीवन मुबारकपुर क्षेत्र के लोगों के बीच लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए बिताया है इसलिए मैं आपका समर्थन चाहता हूं।