Today Breaking News

सपा सरकार में पुलिस वालों को मिलेगी साप्‍ताहिक छुट्टी - ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. समाजवादी पार्टी सुभासपा जनवादी पार्टी व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के बांसडीह इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित जनसभा में जहां चुनावी दंगल का प्रभाव पूरी तरह हावी रहा। वहीं मंच से उक्त जनसभा को संबोधित करने वाले वक्ताओं ने सीधे तौर पर भाजपा को निशाने पर रखा और उनके वक्तव्यों की धुरी योगी व मोदी के इर्द गिर्द ही घूमती रही। 

बांसडीह इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा में मंच पर प्रथम रामगोविंद चौधरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो उसके कुछ देर बाद ही ओमप्रकाश राजभर भी मंच पर आसीन हो गए। इसके बाद मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा रामगोविंद चौधरी और ओमप्रकाश राजभर का स्वागत किया गया। इसके बाद मंच पर आए ओमप्रकाश राजभर ने 'ललका पियरका सांड' से अपनी बात की शुरुआत की और इसके बाद भाजपा का नाम लेकर एक सुर से हमलावर हुए। 

अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के अपने आह्वान को लेकर जनता को जगाने का प्रयास करते हुए कहा कि बलिया में भाजपा का खाता नहीं खोलने दूंगा। कहा कि गरीबों की सरकार बनेगी तो इलाज फ्री होगा। मंच से विभिन्‍न जातियों का नाम एक सुर से गिनाते हुए एक होने का आवाहन किया।

योगी मोदी व शाह के खिलाफ बरसे ओमप्रकाश : बांसडीह में मंच से ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री मोदी व योगी सरकार के कार्यों पर जमकर अपनी सियासी पारी खेली और सरकारी कम्पनियों की बिक्री एयर इंडिया से लेकर रेलवे तक के निजीकरण पर सवाल खड़े कर दिये। कहा कि गरीब जानवर पालकर उपले बेचता है ये देश बेचने पर लगे हैं। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भर्ती निकाले के कहले पर कहत हवें की गर्मी निकाल देब। हमार सरकार बनाव हम भर्ती खोल देब।' 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर भी सवाल खड़े किये। अमित शाह के वक्तव्यों को लेकर भी सवाल खड़े किए और खलबली बताते हुए कहा कि परेशान होकर उलूल जुलूल बोलने लगे हैं।

आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ : रामगोविंद चौधरी के पक्ष में बांसडीह पंहुचे ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा में उपस्थित लोगों से भाजपा के खिलाफ अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने का आश्वासन मांगते हुए कहा कि आज वोट मांग रहें है। लेकिन आपका हिस्सा नही दिया। आगे भी नही देंगे इनके कथनी करनी में काफी अंतर है।

पुलिसकर्मियों पर भी डाले डोरे : पुलिसकर्मियों को रिझाने के क्रम में ओमप्रकाश राजभर ने पुलिस को लेकर बड़ा बयान दिया कि हमारी सरकार बनने में मदद करो। सरकार बनी तो साप्ताहिक छुट्टी मोबाइल वर्दी भत्ता दिलाया जाएगा। बार्डर पोस्टिंग आदि व्यवस्था को खत्म किया जाएगा। इसलिए कहता हूं कि सरकार बनाने में हमारी मदद कीजिए। घरे बता द साइकिल पर वोट दे द बड़ी फायदा हो जाई। साइकिल को वोट दोगे तो आने वाला भविष्य सुनहरा होगा। 

'