रोडवेज बसों में सफर होगा और सुरक्षित, कोलिजन अवाइडेंस सिस्टम से हादसों पर लगेगा ब्रेक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रोडवेज बसों में यात्रियों का सफर और सुरक्षित होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। परिवहन निगम प्रबंधन बहुत जल्द बसों में 'कोलिजन अवाइडेंस सिस्टम' लगाने जा रहा है। यह प्रणाली हादसों के पहले न केवल चालकों को सचेत करेगी बल्कि दुर्घटना की जद में आने से पहले ही बस को रोक देगी। शासन ने हादसों में कमी लाने के लिए लंबे समय से चल रही इस कवायद पर तत्काल अमल करने को कहा है। इस 'डिवाइस' को खरीदने के लिए 'सड़क सुरक्षा निधि से पैसा' दिया जाएगा। बीते दिनों मुख्य सचिव के साथ शासन में हुई बैठक के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया गया है। चुनाव आचार संहिता हटते ही रोडवेज बसों में इस प्रणाली को लगाने का काम शुरू हो जाएगा। इसी वित्तीय वर्ष में इसे लगाया जाना है।
द्रुतगामी लंबी दूरी की 680 बसों में लगेगी यह डिवाइसः परिवहन निगम प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधान प्रबंधक अनग मिश्र ने बताया कि इससे हादसों में कमी आएगी। यह तकनीकी काफी हद तक कारगर साबित होगी। इसे लेकर लंबी दूरी की बसों को चिह्नित किया गया है। प्रथम चरण में रोडवेज बेड़े की 680 बसों में कोलिजन अवाइडेंस सिस्टम लगाया जाएगा। प्रयोग सफल होने के बाद रोडवेज बसों की पूरी फ्लीट में धीरे-धीरे इस डिवाइस को लगाया जाएगा।
कुछ इस तरह काम करेगी डिवाइसः क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक इस डिवाइस की खूबी यह होगी कि जैसे ही सामने से कोई आब्जेक्ट अथवा वाहन इसकी जद में आने वाला है। यह बस की स्पीड को जज करेगा। परखेगा कि इतनी गति पर जब बस में ब्रेक लगाई जाएगी तो वह आब्जेक्ट से कितनी दूरी पर रुकेगा। जैसे ही वाहन हादसे की दूरी पर आएगा। अंतराल तय होते ही चालक को सचेत करने के लिए पहले बीप...बीप की आवाज आएगी जो धीरे-धीरे और तेज होती जाएगी। चालक ने तत्काल सतर्कता नहीं बरती तो चंद पलों के बाद बस में स्वत: ही ब्रेक लगना शुरू हो जाएगा और टकराने से पहले की बस रुक जाएगी। यह डिवाइस ब्रेक से जुड़ी रहेगी।
यात्रियों का सफर और सुरक्षित करने की दिशा में शासन और परिवहन निगम प्रबंधन गंभीर है। चुनाव बाद इस महत्वपूर्ण तकनीकी कोलिजन अवाइडेंस सिस्टम का उपयोग रोडवेज की तय बसों में किया जाएगा। प्रयोग सफल होने के बाद पूरे बेड़े में लगाया जाएगा। -आरपी सिंह, प्रबंध निदेशक उप्र. राज्य सड़क परिवहन निगम