अब फिर से ट्रेनों में मिलेगा गर्म खाना, 14 फरवरी तक सौ फीसद बहाली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। अब यात्री बिना किसी दिक्कत के ट्रेनों में सफर करते हुए अपने पसंदीदा भोजन का आनंद ले सकते हैं। कोरोना काल में सभी यात्रियों के लिए ट्रेन में खाने से लेकर कई चीजों पर पाबंदियां लगा दी गई थी, लेकिन अब आइआरसीटीसी भोजन परोसने को तैयार है। लगभग 428 ट्रेनों को लाभ मिलेगा। राजधानी, शताब्दी व दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में 21 दिसंबर 2021 को ही भोजन मिल रहा था। संभावना है कि 14 फरवरी तक व्यवस्था को सौ फीसद तक बहाल कर दिया जाएगा।
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आइआरसीटीसी) रेल मंत्रालय का एक सार्वजनिक उपक्रम है। कोरोना महामारी के कारण हर कोई परेशान हो गया था। ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। स्टेशनों व ट्रेनों में सन्नाटा छाया रहा। लगभग एक साल के बाद ट्रेनों का संचालन शुरु हुआ, लेकिन नियमों का पालन करते हुए यात्रा कराया जा रहा था। स्थिति सुधरी तो ट्रेनों भी चलने लगी। उधर, 23 मार्च 2019 को कोरोना वायरस महामारी के कारण खानपान सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था।
ट्रेनों में मनपसंद का भोजन न मिलने से यात्रियों को दिक्कत होती थी। देश में कोविड दरों में सकारात्मक गिरावट के साथ ही भोजन की सेवा को पांच अगस्त 2020 में प्रारंभ कर दी। उसी साल 21 दिसंबर से ही लगभग 30 फीसदी और 22 जनवरी 2021 तक 80 प्रतिशत पके हुए भोजन की सेवा यात्रियों को मिलने लगी। 14 फरवरी तक सौ फीसदी कर लिया जाएगा। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास स्टेशनों के बीच 13 से 20 फरवरी तक प्री-एनआई वं 21 से 23 तक एनआइ कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 12 से 22 फरवरी तक 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते, 12 से 22 तक 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते, 13, 16, 20 एवं 23 फरवरी को 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते, 15 एवं 22 फरवरी को 22670 पटना-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।
वहीं 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। बनारस एवं प्रयागराज रामबाग के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी। इसके अलावा 17 से 23 फरवरी तक 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जाएगी। प्रयागराज रामबाग एवं बनारस के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी।
ईसीआर के कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास स्टेशनों के बीच 13 से 20 फरवरी तक प्री-एनआई वं 21 से 23 तक एनआइ कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 12 से 22 फरवरी तक 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते, 12 से 22 तक 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते, 13, 16, 20 एवं 23 फरवरी को 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते, 15 एवं 22 फरवरी को 22670 पटना-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।
वहीं 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। बनारस एवं प्रयागराज रामबाग के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी। इसके अलावा 17 से 23 फरवरी तक 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जाएगी। प्रयागराज रामबाग एवं बनारस के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी।