Today Breaking News

वाराणसी मंडल में नई रेल लाइन के लिए 425 करोड़, 1165.08 करोड़ से दोहरीकरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में ट्रेनों को और रफ्तार मिलेगी। यहां ढांचागत विकास के लिए 1629.08 बजट का प्रविधान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022- 23 की मदवार जानकारी पिंक बुक के जरिए रेलवे प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है। स्वीकृत इस बड़ी राशि से वाराणसी मंडल में तीन नई लाइन बिछाई जाएगी। 

इंदारा-दोहरीघाट सेक्शन में अमान परिवर्तन किया जाएगा। वहीं, मंडल के आठ सेक्शन में प्रस्तावित दोहरीकरण एव तीसरी लाइन बिछाने के कार्यों को विद्युतीकरण सहित गति प्रदान की जाएगी। उक्त परियोजनाओं के मूर्त रूप लेने से पटरियों को जहां मजबूती मिलेगी, वहीं हाई स्पीड गाड़ियों के संचालन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

इन योजनाओं को मिलेगी गति

नई लाइन के लिए 425 करोड़ रुपये

-मऊ-गाजीपुर सिटी - ताड़ीघाट (51 किमी) 350 करोड़ रुपये

-सहजनवा-दोहरीघाट (81.17 किमी) 35 करोड़ रुपये

- महाराजगंज - मसरख (35.49 किमी) 40 करोड़ रुपये

अमान परिवर्तन

- इंदारा- दोहरीघाट (34.37 किमी) 39 करोड़ रुपये

1165.08 करोड़ से होगा दोहरीकरण, बिछेगी तीसरी लाइन

-वाराणसी - माधोसिंह - प्रयागराज (120.20किमी) 150 करोड़ रुपये

-छपरा - बलिया (65 किमी) 55.36 करोड़ रुपये

-गाजीपुर सिटी - औड़िहार ( 40किमी) छूटे कार्य 87 लाख रुपये

-बलिया - गाजीपुर सिटी (65.1किमी) 280.75 करोड़ रुपये

-फेफना - इंदारा, मऊ - शाहगंज (150.28किमी) 260 करोड़ रुपये

-भटनी - औड़िहार (विद्युतीकरण सहित 125किमी) 350 करोड़ रुपये

- औड़िहार - जौनपुर (59.55किमी) 63.10 करोड़ रुपये

-गोरखपुर- वाल्मीकि नगर (87 किमी) 05 करोड़ रुपये

(नोट - उक्त आंकड़े पिंक बुक में जारी विवरण के अनुसार हैं।)

'