गाजीपुर में अभेद्य सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 7 विधानसभा के लिए बने अलग कक्ष
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण के लिए गुरुवार (आज) से नामांकन शुरू हो गया। गाजीपुर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए कलक्ट्रेट में अलग अलग कक्ष बनाए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद परिसर में काफी गहमागहमी बनी रही।
वहीं सुरक्षा कारणों से परिसर में काफी सुरक्षा बल तैनात रहे। जिले में आनलाइन और आफ लाइन नामांकन को लेकर भी प्रत्याशियों के बीच काफी चर्चा रही है। अमूमन सभी प्रमुख दलों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। अब नामांकन के बाद जिले में सियासी पारा परवान चढ़ेगा और जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को लेकर गहमागहमी का दौर शुरू हो जाएगा।
प्रत्याशी संग एक प्रस्तावक व एक समर्थक की अनुमति : नामांकन स्थल तक प्रत्याशी व एक प्रस्तावक व एक समर्थक ही नामांकन स्थल तक जा पांएगे। डीएम कोर्ट सहित कुल सात कक्षों में नामांकन का कार्य किया जाएगा। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया पर पूरी तरह से तीसरी निगाह रहेगी।
सामान्य को दस व अनुसूचित का पांच हजार होगी जमानत राशि : सामन्य प्रत्याशी को दस हजार व अनुसूचित जाति व जन जाति के प्रत्याशी को पांच हजार रुपये राशि का चालान जमानत राशि के रूप में जमा करना होगा। इसके साथ ही प्रत्याशी का खाता राष्ट्रीकृत बैंक में खुला होना चाहिए। जिसमें वह चुनाव के खर्च का पैसा जमा करेगा और उसका हिसाब-किताब रखेगा। अनूसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवार को अपनी जाति का प्रमाण पत्र भी देना होगा।
यहां होगा नामांकन : सैदपुर विधानसभा - न्यायालय जिलाधिकारी कार्यालय, जखनियां विधानसभा- न्यायालय उप संचालक चकबंदी, जहूराबाद विधानसभा- न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी, मुहम्मदाबाद विधानसभा - न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित व राजस्व, जमानियां विधानसभा- न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी, गाजीपुर सदर विधानसभा-न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर, जंगीपुर विधानसभा का- न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी के कक्ष में दाखिल होगा।