Today Breaking News

आजमगढ़ में शराब कारोबारी समेत पांच पर हत्या का मुकदमा, सपा के पूर्व सांसद रमाकांत बोले - 'आरोपित मेरा रिश्‍तेदार'

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में पुलिस ने शराब ठेकेदार रंगेश यादव समेत पांच के खिलाफ हत्या समेत पांच गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई शराब पीने से मृत झब्बू सोनकर के पुत्र विजय सोनकर की ओर से दी गई नामजद तहरीर के आधार पर की है। उसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आनन-फानन शराब दुकान के लाइसेंसी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रंगेश के राजनीति रिश्तों को भी तलाशने में जुट गई है।

अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम माहुल की खटिकाना बस्ती निवासी विजय सोनकर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मेरे पिता झब्बू सोनकर 20 फरवरी को रंगेश यादव निवासी अहरौला के ठेके से शराब खरीदकर लाए थे। उसका सेवन किए तो उनकी तबीयत बिगड़ने के साथ आंख की रोशनी जाने लगी। उन्हें आनन-फानन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह भी जानकारी दी कि यह पता चला है रंगेश अपने सेल्समैन सूर्यभान निवासी गुवाई दीदारगंज, पुनीत कुमार यादव चकगंजली दीदारगंज, रामभोज समसल्ली अहरौला व अशोक यादव उतपुर फूलपुर के जरिए शराब दुकान से असली की आड़ में नकली शराब बेचवाता है। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज आरोपितों के पीछे दौड़ी तो रंगेश यादव अंबारी इलाके से गिरफ्तार हो गया।

इन धाराओं में दर्ज मुकदमों के अर्थ

1-धारा 302 : हत्या करना

2-धारा 272 : किसी खाद्य या पेय पदार्थ को यह जानते हुए अपमिश्रित करना कि वह किसी के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।

3-धारा 273 : अपमिश्रित खाद्य या पेय पदार्थों को जानबूझकर बेचना।

4-धारा 60 (ए) : आबकारी अधिनियम, इसमें आजीवन कारावास हो सकती है।

खंगाली जा रही रंगेश की कुंडली

शराब दुकान के लाइसेंसी रंगेश यादव का पारिवारिक ब्योरा तैयार किया जा रहा है। इसमें रंगेश के ऊपर किसका हाथ है, वह किसके यहां कारोबार से कमाए रुपये जमा करता है, उससे किस-किस को लाभ मिलता है, इसकी पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है। रंगेश के खिलाफ 2016 में सड़क जाम करने का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें चंद्रभान व रमाकांत यादव आदि का भी नाम शामिल है। बताया कि एनएसए, गुंडा एक्ट की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अब तक जिन पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की है, उसमें झब्बू सोनकर, रामकरन, रामप्रीत, संतोष और शमीम शामिल हैं।

रंगेश यादव मेरा रिश्तेदार : रमाकांत

सपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहाकि रंगेश यादव मेरा रिश्तेदार, लेकिन वाकई अपराध किया तो जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि मैंने खुद रंगेश को एसपी के पास भेजा था। प्रशासन को चाहिए कि निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई करे। भाजपा पर भी मौतों के लिए तोहमत मढ़े, कहाकि पवई में पहले भी प्रशासन के सहयोग से शराब बेचे जाने का मामला उजागर हो चुका है। बताया कि जिस सोनकर परिवार में मौत हुई है, वहां भाजपा के लोगों ने कोई कार्यक्रम किया था, जिसमें शराब परोसी गई थी। माहुल के आस-पास आज भी नकली शराब बेचे जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहाकि मैं ये बातें इलाके के लोगों की ओर से दी जानकारी के आधार पर कह रहा हूं।

'