जिलाधिकारी ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोराबाजार स्थित नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि गाजीपुर बलिदानियों की धरती है। उसे मतदान में भी आगे रहना चाहिए।
विद्यालयों के बच्चों द्वारा गीत, नाटक, नृत्य के जरिए मतदान का संदेश दिया गया। नाटक में प्रत्येक वोट को कीमती बताया गया। बच्चों के हाथों में तिरंगा को देख कर जिलाधिकारी ने कहा कि सामने तिरंगा हो तो शक्ति का संचार होने लगता है। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए एप की जानकारी दी और उनके उपयोग की अपील की। मतदाताओं का आवाहन किया कि 7 मार्च को अवश्य मतदान करें तथा सभी को इस की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने स्वीप की गतिविधियों के बारे में बताया। कहा कि जनपद में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में गाजीपुर जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इसके पूर्व लूदर्स कान्वेंट, शाहफैज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय महिला पीजी कालेज, एम ए एच, आदर्श बौद्ध इंटर कालेज के बच्चियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.