Today Breaking News

मनोज तिवारी ने कंगना रनौत-अनुराग कश्यप के बारे में कह दी ऐसी बात, लगेगा जोर का झटका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक्टिंग के अलावा अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में भोजपुरी सिंगर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कंगना रनौत को ऐसी नसीहत दे दी कि उनके बयान की चर्चा हर तरफ हो रही है.

एक कलाकार की होती है जिम्मेदारी

मनोज तिवारी एक टॉक शो 'अनफिल्टर्ड बाय समदीश' में पहुंचे थे. इस टॉक शो के दौरान मनोज तिवारी ने कंगना रनौत और अनुराग कश्यप को लेकर बड़ी बात कह दी. कंगना रनौत की बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा- 'मुझे लगता है कि आपको अपनी राय इतने उग्र अंदाज में नहीं रखनी चाहिए कि वह सीधे किसी को हिट कर दे. एक कलाकार की भी कुछ जिम्मेदारी होती है.'

सुशांत के निधन के बाद जो कहा वो सही कहा

इस बातचीत में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र हुआ. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि 'कंगना ने एक्टर के बारे में जो कहा वो एकदम सही था. लेकिन इतना जरूर है कि महाराष्ट्र सरकार के प्रति उनका रुख बहुत सख्त था. वहां पर कंगना सही नहीं थीं.'

खो देती हैं मर्यादा

मनोज तिवारी ने आगे कहा- 'सभी को अपने विचार रखने चाहिए. लेकिन किसा का भी अपमान करना हमारे देश की संस्कृति नहीं है. मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले व्यक्ति का सभी को सम्मान करना चाहिए. लोग हमारे प्रधानमंत्री के बारे में भी ऐसी बातें कहते हैं और मैं उनसे कहना चाहता हूं कि देश में बड़े पदों पर बैठे लोगों का सम्मान करना चाहिए. हर तरह से आलोचना करें, लेकिन सम्मान के साथ. मर्यादित भाषा होनी चाहिए और कंगना कभी-कभी भाषा में मर्यादा खो जाती हैं.'

अनुराग कश्यप से बंद कर दी बातचीत

अनुराग कश्यप के बारे में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि 'अनुराग ने मोदी सरकार की आलोचना की थी. मैंने उन्हें फोन किया और उनसे पूछा कि क्या हो गया. बात करने की कोशिश की लेकिन फिर उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी. जिसके बाद मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया है.'

'