Today Breaking News

जा सिमरन जा... वोट डालने जा...सिनेमा के स्लोगन से किया जा रहा जागरूक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. मतदान फीसद बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग तरह-तरह के प्रयास कर रहा है। इसके लिए अब पुरानी फिल्मों के होर्डिंग्स का भी सहारा लिया जा रहा है। यह मतदाताओं में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। इसमें बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म दीवार व शाहरूख खान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का स्लोगन व आदम कद कटआउट है। जिसमें वोट डालने की अपील की जा रही है। कलेक्ट्रेट में इसको लगाया गया है जो लोगों के लिए सेल्फी का प्वाइंट बना हुआ है और जागरूकता का भी काम कर रहा है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने मतदाता जागरूकता के लिए विशेष पहल की है। इसके तहत दीवार फिल्म की कटआउट लगाया गया है। जिसमें मेरे पास मां है डायलाग को मतदान से कुछ इस तरह जोड़ा गया है। फेसबुक पास फेसबुक है वाट्सएप है इंस्टाग्राम है, तुम्हारे पास क्या है... तो मेरे पास वोटर कार्ड है। इसी तरह शाहरूख खान की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में फिल्म के अंतिम सीन में पिता अमरीशपुरी की तरफ से काजोल को जा सिमरन जा डायलाग को भी सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। इसमें काजोल व शाहरूख की कटआउट पर लिखा है जा सिमरन जा... वोट डालने जा... जैसे डायलाग है। इसी कई अन्य पुरानी व सुपरहित फिल्मों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

मतदान फीसद बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है

मतदान फीसद बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर पुरानी फिल्मों की कटिंग व डायलाग के माध्यम से मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। तहसील परिसर में होर्डिग्स लगाया गया है, यह सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।-हिमांशु नागपाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट।

'