गाजीपुर जिला अस्पताल सहित CHC पर दवाओं की कमी, मरीज परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी पर सर्दी -जुकाम, बुखार, निमोनियां से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ी है। लेकिन अस्पतालों में दवाओं की कमी के चलते मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। एलोपैथिक विंग से लेकर आयुष विंग तक सर्दी जुकाम से पीड़ित मरीज इलाज के लिए कतार में खड़े रहते देखे जा रहे है। वहीं चर्म रोग के मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दवाएं पर्याप्त है, वहीं जो दवाएं नहीं आए है। उसके लिए डिमांड किया गया है। नवजात शिशुओं के लिए पैरासिटामाल की सिरप सहित जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं से जुड़ी दवाएं उपलब्ध नहीं है।
गर्भवती महिलाओं से जुड़ी दवाओं की कमी
गाजीपुर जिला महिला अस्पताल (सदर) शहर के मिश्रबाजार स्थित जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशु सर्दी, जुखाम से ग्रसित हो रहें है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवजात शिशुओं से जुड़ी दवाएं उपलब्ध है। गर्भवती व प्रसूती महिलाओं से संबंधित जुड़ी दवाओं की कमी है। इस दौरान महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे आर्थिक रूप से परिजन परेशान हो रहे है। जबकि इनसे जुड़ी दवाओं का जिला महिला अस्पताल में जरूरत अधिक है। सर्दी, जुखाम व बुखार से जुड़ी दवाएं उपलब्ध है। सीएमएस डा. तारकेश्वर ने बताया कि जो दवाएं नहीं है। उन दवाओं के लिए डिमांड किया गया है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों सहित अन्य भी दवाएं भी उपलब्ध है। सर्दी, जुखाम व बुखार के मरीजों की संख्या पूर्व के अपेक्षा बढ़ी है।
दवाओं के लिए किया डिमांड
गाजीपुर जिला अस्पताल (सदर) शहर स्थित जिला अस्पताल गोराबाजार परिसर में नि:शुल्क मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए मरीजों की भीड़ जुट रहीं है। जिला अस्पताल में सर्दी, जुखाम व बुखार के मरीज जुट रहे है। वहीं निमोनियां के मरीजों की संख्या बढ़ी है। मरीजों के मुफ्त इलाज के साथ अस्पताल में नि:शुल्क दवाएं मिलती है, लेकिन बच्चों की दवाओं का स्टोर पर टोटा है। स्टोर पर बुखार, सर्दी, जुखाम की दवाएं आसानी से मरीजों को उपलब्ध हो रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज से जुड़ी दवाएं मौजूद है। वहीं बच्चों के सर्दी, जुखाम के सिरप उपलब्ध नहीं है। जिससे बच्चों के परिजनों को बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदना पड़ रहा है। सीएमएस डा. राजेश सिंह ने बताया कि नि:शुल्क मेडिकल स्टोर पर दवाएं उपलब्ध है। जो दवाएं उपलब्ध नहीं है, उन दवाओं को लेकर डिमांड किया गया है।
चर्म रोग के बढ़े मरीज
जमानियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौसम बदलने के कारण मरीजों की भीड़ हो रही है, मरीज इलाज कराने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे है। सर्दी, जुखाम से ग्रसित मरीजों का केंद्र पर कोरोना की जांच करायी जा रही है। लेकिन केंद्र पर दवाओं का टोटा है। मरीजों के बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदनी पड़ रही है। केंद्र पर चर्म रोग से ग्रसिम मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन चर्म रोग से जुड़ी दवाएं उपलब्ध नही है। जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। वहीं कस्बा स्थित पीएचसी पर एंटीबायोटिक सहित अन्य दवाएं उपलब्ध है। केंद्र पर तैनात चिकित्सकों का कहना है कि दवाओं के लिए डिमांड किया गया है, जल्द हीं सभी दवाएं केंद्र पर उपलब्ध हो जाएगी।
चर्म रोग के चिकित्सकों की नहीं तैनाती
करंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल रोग विशेषज्ञ नहीं होने से बच्चों को इलाज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं केंद्र पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी दवाएं उपलब्ध है। केंद्र पर मरीजों की सुबह से भीड़ जुट रही है। जिन मरीजों में कोरोना का लक्षण दिखता है, उन मरीजों को स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से कोरोना की जांच करायी जाती है। केंद्र पर स्थित मेडिकल स्टोर पर चिकित्सकों की ओर से लिखी गयी दवाओं भी नि:शुल्क मिलती है। ठंड के मौसम में स्किन से जुड़ी बीमारियों की दवाएं नहीं मिल पाती है। वहीं स्किन के चिकित्सक की भी तैनाती नहीं है। इसलिए इन मरीजों के दवाएं बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ता है।
दवा नहीं मिलने से हो रहीं आर्थिक परेशानी
सेवराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज बढ़े है, लेकिन दवाओं की किल्लत है। जिससे शासन की ओर से मरीजों को नि:शुल्क दवा मिले। इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है। सर्दी, जुखाम व बुखार सहित निमोनियां से ग्रसित मरीज इलाज कराने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे है। केंद्र पर पहुंचे मरीजों का उपचार किया जा रहा है। हालांकि दवा नहीं मिलने पर मरीजों को मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ रहा है। जिससे मरीजों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।