किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो कुंडा में कुंडी लगा दे : राजा भैया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गुरुवार को जनसभा में कुंडा में कुंडी लगाने वाले दिए गए बयान पर शुक्रवार को कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने पलटवार किया है।
राजा भैया ने कहा कि किसी के माई के लाल में हिम्मत नहीं की वह कुंडा में कुंडी लगा सके। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए वह बहुत धैर्य धारण किए हैं, संयम बरत रहे हैं। शुक्रवार को एक जनसभा में राजाभैया के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
कुंडा विधानसभा के छेउंगा बूढ़ेपुर में गुरुवार को हुई जनसभा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओ से कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ जो दोबारा फिर न खुले। शुक्रवार को राजाभैया ने एक जनसभा में अखिलेश यादव के बयान का जवाब दिया। राजाभैया ने कहा कि किसी भी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो कुंडा में कुंडी लगा सके। हर बार की तरह इस बार भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए वह धैर्य धारण किए हैं, संयम बरत रहे हैं। राजा भैया ने कहा न तो उनकी सरकार बनी, न वह बनय देइ हैं।