भाजपा में शामिल हुए खली, बोले- मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. द ग्रेट खली के नाम से मशहूर पहलवान दलीप सिंह राणा गुरुवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वह राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।
उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी में शामिल होकर खुश हूं… मुझे लगता है कि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम उन्हें सही पीएम बनाता है। इसलिए, मैंने सोचा कि क्यों न देश के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बनूं। मैं भाजपा की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ।”
राणा डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स में प्रसिद्ध हैं जहां उन्होंने बतिस्ता, शॉन माइकल्स और यहां तक कि जॉन सीना और केन जैसे पेशेवर पहलवानों से टक्कर ली थी। उन्हें 2021 के डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम क्लास में शामिल किया गया था।
7 फुट 1 इंच लंबे पहलवान, “मैकग्रबर,” “गेट स्मार्ट,” और “द लॉन्गेस्ट यार्ड” जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। उन्होंने एक कुश्ती स्कूल भी खोला है, जिससे अगली पीढ़ी के भारतीय सुपरस्टार को रिंग के लिए तैयार होने में मदद मिली।