बोलें केशव प्रसाद मौर्य, सपा तो सफा है, पंक्चर साइकिल का कोई बटन नहीं दबाएगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. चुनावी घमासान के बीच बयानों के तीर जमकर चल रहे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला बोला। कहा कि सपा को सिर पर लाल टोपी एवं जेब में जालीदार टोपी पसंद है, लेकिन कोरोना का टीका और माथे पर टीका से दिक्कत है। जनता उन्हें नकार चुकी है।
डिप्टी सीएम ने मंगलवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि अखिलेश यादव मैनपुरी में अपनी करहल सीट बड़े अंतर से हारेंगे, साथ ही उनके चाचा भी जसवंतनगर हारेंगे। यहां की सभी पांच सीटों पर कमल खिलेगा। दावा किया कि भाजपा ने सड़कों का जाल बिछाकर पश्चिम उप्र में विकास की गंगा बहा दी है।
सपा के गुंडों न मचा रखा था आतंक
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कैराना, कवाल और शहर की घटनाएं हों या पश्चिम यूपी का वातावरण। 2017 के पहले हालात बेहद खराब थे। भैंसागाड़ी में गाड़ी तो बच जाती थी लेकिन भैंसा चोरी हो जाता था। पीछे से हार्न बजाने वालों की भी सपा के गुंडे पिटाई कर देते थे। अखिलेश के दौर में कई थाने ऐसे थे, जहां पुलिस वाले भी ताला लगाकर सुरक्षित स्थान पर चले जाते थे। अखिलेश ने जिसे नई सपा बताया था, टिकट देते ही साफ हो गया कि ये पुरानी सपा ही है। मेरठ के सोतीगंज में वाहन कटान को योगी सरकार ने ध्वस्त कर दिया। सड़क पर लड़कियों से छेड़छाड़, डकैती और अपहरण करने वाले भी सपा के कार्यकर्ता हैं।
साइकिल पंक्चर हो गई, अब विकास दौड़ रहा है
डिप्टी सीएम ने कहा कि अब साइकिल न सिर्फ पंक्चर है, बल्कि खंड-खंड हो चुकी है। यूपी को अब गुंडाराज नहीं चाहिए। भाजपा प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने केंद्रीय बजट को शानदार बताया।
गठबंधन तो 2019 में ही पलट चुका
केशव प्रसाद ने चौ. जयंत सिंह के 'चवन्नी नहीं हूं कि पलट जाऊंगा' बयान पर कहा कि सपा-रालोद गठबंधन को जनता 2019 में ही पलट चुकी है। प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा एवं समय सिंह सैनी मौजूद रहे।