Today Breaking News

जखनियां विधानसभा सीट पर सपा-बसपा में रहता है मुकाबला, अब तक जखनियां में BJP को नहीं मिली जीत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जखनियां (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर जातिगत समीकरण बसपा को मजबूत बनाते हैं. अब तक यहां भाजपा का खाता नहीं खुला है. 90 के दशक से इस सीट से सपा और बसपा ही जीतती रही हैं. पिछले चुनाव में यह सीट भाजपा की गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के हिस्से  में थी. उसके प्रत्याशी त्रिवेणी राम ने जीत दर्ज की थी. इस बार सुभासपा का सपा से गठबंधन है. कागजों पर यह गठबंधन इस सीट पर भाजपा के मुकाबले मजबूत माना जा रहा है.

1989 और 91 में यह विधानसभा सीट जनता दल के पास रही. 1993 में बसपा के चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की थी. 1996 में भी बसपा से विजय कुमार जीते. 2002 में समाजवादी पार्टी के चंडी राम इस सीट को बसपा से छीन लिया. 2007 में फिर से विजय कुमार ने बसपा की वापसी कराई. 2012 में सपा  के सुब्बा राम जीतकर विधानसभा पहुंचे.

2017 का परिणाम

सुभासपा के त्रिवेणी राम को 84158 वोट मिले थे. 79001 वोट पाकर सपा के गरीब दूसरे स्थान पर थे. 67077 वोट लेकर बसपा के संजीव कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे. जखनियां विधानसभा सीट पर दलित मतदाताओं वर्चस्व है. इसके बाद यादव मतदाताओं की संख्या है. राजभर और चौहान मतदाता भी निर्णायक हो सकते हैं. जखनिया विधानसभा में लगभग चार लाख मतदाता हैं. दलित मतदाताओं की संख्या 91 हजार, यादव 68 हजार, राजभर 48 हजार, चौहान 36 हजार, कुशवाहा 31 हजार, वैश्य और मुस्लिम 18-18 हजार, ब्राह्मण वोटर करीब 14 हजार हैं.

'