Today Breaking News

सपा प्रत्याशी जैकिशन साहू ने किया गांवों में जनसंपर्क - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जै किशन साहू ने धरवां, सबुआ, सौरम, विश्रामपुर आदि ग्रामों में जनसम्पर्क कर सहयोग एवं समर्थन देने की अपील किया। 

उन्होंने क्षेत्र के विकास का वादा करते हुए कहा कि आपकी सारी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का काम करूंगा। उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार झूठ और फरेब कर ठगने का काम किया है। इस सरकार ने लगातार किसानों और नौजवानों का अपमान किया है। 

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, किसानों को सिंचाई के लिए भी मुफ्त बिजली मिलेगी 15 दिनों के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा, समाजवादी पेंशन के साथ साथ नौजवानों को लैपटॉप और बेरोजगारों को आईटी क्षेत्र में 22 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया दिया जाएगा। उन्होंने पार्टी द्वारा तमाम लिए ग्रे तमाम संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा समाजवादी पार्टी की सरकार बनने में ही सबकी भलाई है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के साथ साथ लाल टोपी के सम्मान को बचाने का है।

'