Today Breaking News

प्रत्याशियों के खर्च में जुड़ेगा इंटरनेट मीडिया का विज्ञापन - जिला निर्वाचन अधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विभिन्न राजनैतिक पार्टियों से घोषित किए प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए निर्वाचन आयोग से निर्धारित व्यय सीमा के अंदर ही खर्च करना है। 

बिना अनुमति मीडिया, इंटरनेट मीडिया एवं अन्य माध्यमों से विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार किए जाने पर उस पर होने वाले खर्च को संबंधित प्रत्याशियों के खाते से जोड़ा जाएगा। इसपर नजर रखने के लिए मीडिया सर्टिफीकेशन एंड मानिटरिग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में एमसीएमसी कमेटी की समीक्षा बैठक में कहा कि यदि किसी भी उम्मीदवार का इश्तिहार मिलता है, तो संबंधित रिटर्निंग आफिसर को इसकी जानकारी दी जाए। ताकि उसे चुनाव खर्च शामिल किया जा सके। 

उन्होंने एमसीएमसी कमेटी कक्ष, कंट्रोल रूम एंव हेल्प डेस्क का स्थलीय निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल आदि थे।

'