कानपुर से बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद फ्लाइट, सिंधिया ने शुरू की हवाई सेवा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर एयरपोर्ट से मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद की डायरेक्ट फ्लाइट का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया. इंडिगो एयरलाइंस की ये तीन नई उड़ान कानपुर के लोगों को तीन महानगरों में कम समय में पहुंचा देगी. सोमवार को इंडिगो कि नई उड़ान कानपुर से बेंगलुरू, मुंबई और हैदराबाद के लिए रवाना हुई.
इंडिगो की इन तीन नई उड़ानों से औद्योगिक केंद्र कानपुर अब देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों से डायरेक्ट कनेक्ट हो गया है. इंडिगो के राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा है कि सीधी उड़ानें शुरू होने से इंडिगो परिवार को अलग-अलग राज्यों में मजबूत नेटवर्क बनाने की खुशी है. इंडिगो की तीनों उड़ान के विमान 180 सीट वाले होंगे.
कानपुर इंडिगो फ्लाइट टाइम
कानपुर बेंगलुरू फ्लाइट- दोपहर 1:15 बजे आकर दोपहर 1:45 बजे जाएगी
कानपुर मुंबई फ्लाइट- दोपहर 2:55 बजे आकर 3:25 बजे जाएगी
कानपुर हैदराबाद फ्लाइट- दोपहर 2:00 बजे पर आकर 3:25 बजे जाएगी
कानपुर स्पाइसजेट फ्लाइट टाइम
कानपुर दिल्ली फ्लाइट- दोपहर 12:40 बजे आकर 1 बजे जाएगी
कानपुर मुंबई फ्लाइट- दोपहर 3:40 बजे आकर शाम 4:10 बजे जाएगी