Today Breaking News

अगर एयर इंडिया का मुफ्त टिकट पाने के लिए ऐप कर रहे हैं डाउनलोड तो हो जाएं सावधान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने एक विज्ञापन अभियान के बारे में यात्रियों को अलर्ट किया है। यह विज्ञापन एक कंपनी द्वारा Builder.ai नाम से लॉन्च किया गया है। कहा गया कि कंपनी ने एयर इंडिया के लिए एक ऐप का प्रोटोटाइप डेवलप किया है। इसे डाउनलोड करने पर एयर इंडिया का फ्री टिकट दिया जाएगा। 

इस पर एयर इंडिया ने कहा है कि  विज्ञापन में कहा गया है कि इस ऐप को डाउनलोड करने वालों को एयर इंडिया की मुफ्त टिकट जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी ने साफ कहा है कि एयर इंडिया की तरफ से कोई मुफ्त टिकट नहीं दी जा रही है। Builder.ai कंपनी के नाम से चल रहा विज्ञापन फर्जी है और इसके झांसे में ना आएं।

एयर इंडिया ने ऐसे दावों को खारिज करते हुए बाकायदा एक नोटिस जारी किया है। एयर इंडिया के नोटिस में कहा गया है कि प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया में Builder.ai कंपनी की तरफ से एक एडवर्टाइजिंग कैंपेन चलाया जा रहा है। विज्ञापन में दावा किया गया है कि कंपनी ने एयर इंडिया के लिए एक ऐप का प्रोटोटाइप डेवलप किया है। यहां तक कि विज्ञापन क्यूआर कोड भी दिया गया है, जो उस प्रोटोटाइप ऐप से लिंक है। 

टाटा ग्रुप की इस विमानन कंपनी ने कहा है कि यह ऐप एयर इंडिया का लोगो जरूर दिखा रहा है, लेकिन इसे डेवलप करने के लिए एयर इंडिया ने नहीं कहा है।अगर इस ऐप के जरिए किसी के साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो इसके लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी।

'