यूपी रोडवेज बस में अब बिना मालिक लदा मिला सामान तो ड्राइवर कंडक्टर की जाएगी नौकरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. गत दिनों रोडवेज बस में एक्सप्रेस-वे पर 50 से अधिक बैटरियां बिना बुक कराए ले जाए जाने के मामले के बाद परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। अब परिवहन निगम की बस में बिना मालिक के लगेज पाया गया तो चालक-परिचालक की नौकरी से छुट्टी कर दी जाएगी। इस आशय के आदेश परिवहन निगम के लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने जारी कर दिए हैं।
सभी डिपो को जारी किए गए इन आदेशों में साफ कहा गया है कि मनमाने तरीके से यात्रियों के बजाए चालक परिचालक अगर लगेज ले जाते मिले तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरएम ने कहा है कि इससे पहले भी रोडवेज बसें आलमबाग टर्मिनल में यात्रियों के बजाए चारबाग में माल भरती मिली थीं। निरंतर पकड़े जा रहे ऐसे मामलों को देखते हुए अब कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज बसों को पार्सल कोरियर के रूप में इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। इस सिलसिले में उच्चाधिकारियाें को भी अवगत कराया जा रहा है। लखनऊ क्षेत्र में करीब 1050 बसें हैं जिनकी अब लगातार निगरानी की जाएगी। इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
चुनाव के समय लगेज में कुछ गलत मिला तो जिम्मेदार चालक-परिचालक होंगेः क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में चुनाव के वक्त अगर लगेज के रूप में कोई अनधिकृत चीज मिली तो चालक-परिचालक जिम्मेदार होंगे। डिपो अफसर भी इससे बच नहीं सकेंगे। यही नहीं बिना बुक कराए माल ले जाने से यात्रियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ होता है। कोई भी व्यक्ति ड्राइवर कंडक्टर को कुछ भी थमा कर निकल सकता है।