आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? अभी जानें, ये है तरीका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मौजूदा समय में आधार कार्ड एक बहुत जरूरी दस्तावेज बन चुका है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर तमाम ऐसे काम जहां आपको अपनी पहचान की पुष्टि करानी हो, वहां सबसे पहले आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। आधार कार्ड आपके और हमारे जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा बन चुका है लेकिन सोचिए अगर आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा हो तो क्या होगा?
ऐसा बहुत हद तक यह संभव है। क्योंकि, जब हम अपने आधार कार्ड की कॉपी अलग-अलग जरूरी कामों के लिए देते हैं, तो इस बात का खतरा भी होता है कि जिसे आपने अपना आधार कार्ड दिया है, वह उसका गलत इस्तेमाल करें और अगर वह उसका गलत इस्तेमाल करता है तो यह आपके लिए परेशानी भरी बात है। आधार कार्ड के ज्यादा उपयोग से इसके गलत इस्तेमाल का खतरा भी बढ़ा है।
ऐसे में आपको हमेशा यह चेक करते रहना चाहिए कि आखिर आपके आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है और अगर इस दौरान आपको कोई शक हो तुरंत इसकी शिकायत करनी चाहिए। बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड होल्डर को बीते 6 माह के वेरिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध कराता है। इसमें 50 ऑथेंटिकेशन तक की जानकारी शामिल होती है।
कैसे करें चेक आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ?
- UIDAI की ऑफिशियल साइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं।
- ‘My Aadhaar’ ऑप्शन चुनें।
- ‘Aadhaar Services’ पर क्लिक करें।
- Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें।
- 12 अंको का आधार नंबर और कैप्चा भरें।
- ऑथेंटिकेशन के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर आए OTP को भरें और सबमिट करें।
- अब आधार कार्ड के इस्तेमाल का रिकॉर्ड आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।
शिकायत करें
आधार कार्ड के इस्तेमाल के रिकॉर्ड में अगर आपको कोई शक हो तो तुरंत इसकी शिकायत करें। आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल आपको परेशानी में डाल सकता है।
कैसे शिकायत करें?
आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा https://resident.uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर भी शिकायत कर सकते हैं।