बुजुर्ग पिता के आंखों से गिर रहे आंसू से कराह उठा हृदय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहादुरगंज कस्बा के रहने वाले अतीकुर्रहमान और उनकी पत्नी अफसाना की सड़क हादसे में अमेठी जनपद में मौत की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया। पैतृक आवास पर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। बुजुर्ग पिता के चेहरे पर उदासी और आंखों से गिर रहे आंसू सात्वंना देने पहुंचने वालों का हृदय कराह उठ रहा था।
हालांकि अतीकुर्ररहमान करीब 12 वर्ष पहले मऊ जनपद के मदनपुरा मुहल्ले में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। हृदय विदारक घटना से कस्बे में मातमी सन्नाटा पसर गया।
कस्बा के मोहल्ला दक्षिण टोला निवासी मुश्ताक अहमद के आठ पुत्र और पुत्रियों में अतीकुर्ररहमान सबसे बड़े थे। हैंडलुम का कार्य करते थे। करीब 12 वर्ष पूर्व वे अपने ससुराल मऊ जनपद के बुलाकीपुरा मुहल्ला के पास ही मदनपुरा में मकान बनवाकर रहते थे। परिजनों ने बताया कि वह निजी वाहन से मऊ से लखनऊ के लिए सुबह आठ बजे निकले थे।
वह सास और पत्नी के इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। अमेठी जनपद के शुकुलपुर थाने के पास स्कार्पियों और ट्रक के टक्कर में अतीकुर्ररहमान (45), पत्नी अफसाना (40), नूरजहां (65) और साल जाहिद कमाल (35) की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक रिजवान और अबसारूल हक का लखनऊ ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।
वह बुनकरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक के तीन पुत्र आरिफ, हंजला और सफ्फान हैं, जबकि पुत्री खुशनुमा है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य तत्काल उनके आवार मऊ स्थित मदनपुरा के लिए रवाना हो गए। इधर बुजुर्ग पिता मुश्ताक अहमद को सात्वंना देने में कस्बा और आस-पास के लोगों भीड़ जुटी हुई थी। वहीं दुर्घटना की जानकारी होते ही कस्बे में मायूसी छा गई। पैतृक आवास पर मौजूद परिजनों के रोने-बिलखने से सन्नाटा पसर गया।