गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर को रेलवे की हरी झंडी, इस तिथि से चलाने की मिली अनुमति
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर से कप्तानगंज, पनियहवा और नरकटियागंज रूट पर चलने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आमजन की मांग और परेशानियों को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने और दो जोड़ी गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन को फिर से चलाने की अनुमति दे दी है।
आठ से नियमित चलेगी 05450-05449 और 05498-05497 नंबर की ट्रेन
05450-05449 और 05498-05497 नंबर की ट्रेनों का संचालन आठ फरवरी से शुरू हो जाएगा। यह पैसेंजर ट्रेनें भी स्पेशल के रूप में ही चलाई जाएंगी। यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा। यानी, कम से कम 30 रुपये किराया लगेगा। जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति होगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। गोरखपुर नरकटियागंज रूट पर पहले से एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चल रही थी। दरअसल, दिसंबर में रेलवे बोर्ड की घोषणा के बाद भी पूर्व मध्य रेलवे की हरी झंडी नहीं मिलने से ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा था। लोग परेशान थे।
गोरखधाम और वैशाली एक्सप्रेस लेट, यात्री परेशान
घने कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है। दिल्ली से लखनऊ और गोरखपुर, छपरा रूट पर चलने वाली ट्रेनें फिर से विलंबित होने लगी हैं। बुधवार को गोरखधाम और वैशाली एक्सप्रेस चार-चार घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। यात्री परेशान रहे। जानकारों के अनुसार ट्रेनों का विलंबन अभी जारी रहेगा।
पांच से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी पर्यटक ट्रेन
दुधवा नेशनल पार्क में मैलानी से बिछिया के बीच चलने वाली पर्यटक ट्रेन पांच से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। पर्यटकों के नहीं मिलने से रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन दिसंबर से चल रही है। इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार तथा पांच साधारण कोच लगाए जाते हैं।
16 को नियंत्रित कर चलाई जाएगी गोरखपुर-यशवंतपुर
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित चुरेब स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चले 16 फरवरी को चलने वाली 12592 नंबर की यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट लखनऊ रूट पर 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।