गाजीपुर में सोना-चांदी का भाव : सोना के भाव में 2950 रुपये की उछाल, चांदी भी 67 हजार रुपये प्रति किलो
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव के चलते सोना-चांदी के भाव में अचानक तेजी आ गयी है। आगामी कुछ दिनों में संभलने की संभावना कारोबारियों ने जताई है। सर्राफा बाजार ने गुरुवार 24 फरवरी की देर रात सोने-चांदी के भाव जारी कर दिए। जिसमें बीते कारोबारी दिन के मुकाबले सोने-चांदी के भाव में उछाल आया है। इसी के साथ 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 53 हजार के पार पहुंच गया है और चांदी साढ़े 68 हजार के करीब बनी हुई है।
शुक्रवार की सुबह 999 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत में 2950 रुपये का उछाल आया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी 1500 रुपये महंगी हुई है। इसी के साथ 999 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 53500 रुपये हो गई है, जो बुधवार को 50850 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जबकि एक किलो चांदी 67000 रुपये में बिक रही है, जो बीते कारोबारी दिन 65500 प्रति किलो पर बिक रही थी।
बीते छह दिन में सोना का भाव (प्रति 10)
23 फरवरी 50850
22 फरवरी 51000
21 फरवरी 50900
19 फरवरी 51100
18 फरवरी 51000
17 फरवरी 51050
बीते कुछ दिनों में सोना के भाव में 100 से 150 रुपये प्रति 10 ग्राम में उतार चढ़ाव देखा गया है। शुक्रवार को 999 शुद्धता वाले सोने के दाम 2950 रुपये महंगे हुए हैं।
शुद्धता की पहचान के है कुछ नम्बर
बनारस हॉलमार्क एसोसिएशन के मुताबिक आभूषण की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से आभूषण की शुद्धता पहचाना जा सकता है। इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है।
- 22 कैरेट के आभूषण पर 916 लिखा होगा
- 21 कैरेट के आभूषण पर 875 लिखा होगा
- 18 कैरेट के आभूषण पर 750 लिखा होगा
- 14 कैरेट के आभूषण पर 585 लिखा होगा