Today Breaking News

गाजीपुर वाराणसी हाईवे पर असलहा दिखाकर बदमाशों ने लूटी कार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से कार बुक करके पियरी बाजार जा रहे बदमाशों ने बाजार से पहले चालक को तमंचे से आतंकित कर कार लूट लिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। 

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के चकखरावन खरकपुर निवासी अरुण पांडेय की स्विफ्ट डिजायर कार उनके भाई ज्ञानेंद्र पांडेय ओला कंपनी के माध्यम से चलाते हैं। गुरुवार देर रात कैंट स्टेशन के बाहर एक युवक ने ज्ञानेंद्र की कार को पियरी तक के लिए 1500 रुपये किराया और 200 रुपये टोल टैक्स में बुक किया। इसके बाद युवक अपने दो साथियों के साथ बैठ गया। 

गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर पियरी बाजार से पहले ही बदमाशों ने गाड़ी रोकने को कहा। चालक ने गेट खोला तो पीछे बैठे दो बदमाशों ने उसे पकड़कर खींचना शुरू किया। चालक के विरोध करने पर एक बदमाश ने असलहा निकाल लिया। चालक ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह से खुद को छुड़ाया। बदमाशों ने चालक की पिटाई शुरू कर दी। 

बदमाश कार, मोबाइल व पर्स लूटकर गाजीपुर की ओर तरफ फरार हो गए। करीब एक किमी दूर स्थित ढ़ाबा पर पहुंचकर चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने चालक से पूछताछ के आधार पर उसे साथ लेकर बदमाशों की खोजबीन शुरू की, लेकिन वह हाथ नहीं आए। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि कार लूट की तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है। 

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला : लूट की घटना का पता लगाने के लिए पुलिस रात से ही जुटी है। रात में ही वाराणसी के कैथी टोल प्लाजा पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। अगले दिन सुबह से ही पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य माध्यमों से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।

'