बिहार भेजी जा रही यूरिया बरामद, दो दुकानें सील - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर रेलवे स्टेशन से विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से कालाबाजारी कर बिहार भेजी जा रही 340 बोरी यूरिया को जिला कृषि अधिकारी व आरपीएफ, जीआरपी तथा गहमर पुलिस ने रविवार को संयुक्त छापामारी कर पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान स्टेशन पर अफरातफरी मची रहीं। वहीं, यूरिया ले जा रहे खाद के बोरिया ले जा रहे बिहार के किसान इधर-उधर हो गए। वहीं यूरिया बेचने वालीं दो दुकानों चंदन खाद भंडार व श्वेता खाद भंडार गहमर को सील कर दिया गया।
प्रदेश से बाहर उर्वरक की सप्लाई करने पर रोक है। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह को पिछले एक माह से शिकायत मिल रही थी कि गहमर स्टेशन से विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से कालाबाजारी कर यूरिया बिहार ले जायी जा रही है। इस पर उन्होंने रविवार को गहमर थाना पुलिस, दिलदारनगर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस के साथ गहमर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त छापेमारी की।
जांच में पता चला कि यह यूरिया गहमर स्थित चंदन खाद भंडार व श्वेता खाद भंडार से बेची गई हैं। पूछताछ में यूरिया ले जाने वालों ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं, वहां यूरिया न मिलने के चलते यूपी से खरीद कर ले जा रहे हैं। तहसीलदार सेवराई रामजी, प्रभारी निरीक्षक गहमर त्रिवेणी लाल सेन, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ दिलदारनगर पोस्ट बाल गंगाधर, उपनिरीक्षक नवीन कुमार चौकी प्रभारी जीआरपी दिलदारनगर मौजूद रहे।
बिहार के 70-80 किसान यहां से यूरिया खरीद कर ले जा रहे थे। पकड़ी गई यूरिया की बोरियों को थाने में रखवाया गया है। यूरिया को सीज करने के साथ दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है। दोनों दुकानों के स्टाक की जांच कर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।- मृत्युंजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी।