कैसे करेंगे चुनाव में ड्यूटी, माध्यमिक शिक्षक वेतन को तरसे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माध्यमिक विघालयों में तैनात शिक्षकों को बजट के अभाव में पिछले माह तक वेतन नहीं मिला। ऐसे में उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द वेतन दिलाने का अनुरोध किया है।
20 माध्यमिक कालेजों के सैकड़ों शिक्षकों व कर्मचारी वेतन न मिलने से आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं। वेतन न मिलने से शिक्षकों व कर्मचारियों को अब घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। शिक्षकों और कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इस कारण उनमें भारी रोष है। इधर, इन शिक्षकों और कर्मचारियों की चुनाव में भी ड्यूटी लगी है। लिहाजा, इन शिक्षकों और कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य चौधरी दिनेश चंद्र राय व जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने बताया कि जनवरी माह से 20 से अधिक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। इस मुद्दे पर लगातार विभाग और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिए जा रहे हैं। वार्ता की जा रही है, मगर सुनवाई नहीं हुई। इससे शिक्षक-कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों और शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी भी लगा दी गई है।
ऐसे में वे चुनाव ड्यूटी कैसे कर पाएंगे? जबकि हिंदूओं का प्रमुख पर्व होली काफी करीब है। शिक्षकों के घर और परिवार में आर्थिक संकट चल रहा है। लिहाजा, कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के बहिष्कार पर विवश होना पड़ेगा। जिलाधिकारी से मिलते वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय, रवीन्द्र तिवारी, कुंवर अविनाश गौतम, नरेन्द्र सिंह, अमित कुमार राय, डा. रियाज अहमद, रत्नेश कुमार राय, सतेंद्र कुमार सिंह, डा. जयशंकर राय, प्रदीप कुमार वैश्य, दीपक कुमार खरवार आदि शामिल रहे।