गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर सीवर लाइन की खोदाई शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगरपालिका क्षेत्र के चुंगी से लेकर प्रकाशनगर चौराहे तक सीवर लिक का कार्य शुरू होने से वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग के निवासियों व व्यापारियों को लगभग 28 दिनों तक मुसीबत उठानी पड़ेगी। इस बीच इनका व्यवसाय भी प्रभावित होगा। साथ ही खोदाई में जलनिगम की पाइपलाइन कटने से गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है।
जनपद में कुल 117 किमी सीवर लाइन का कार्य दो फेज में होना है। फेज-1 में श्मशान घाट से लेकर स्टीमर घाट तक 17 किमी का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। वहीं फेज-2 में कुल 67 किमी का कार्य हुआ है। कार्यदायी संस्था को अक्टूबर 2023 तक कार्य को पूरा करके जलनिगम विभाग को सौंपना है। इसके बद जलनिगम इसे जनता की सेवा के लिए सौंपेगा।
चुंगी से लेकर सैनिक चौराहा तक लिक सीवर लाइन के लिए खोदाई कर पाइप डालने तक कार्य किया जा रहा है। जेसीबी से सिर्फ मिट्टी से ढक दिया जा रहा है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि गलत तरीके कार्य किया जाता है। सीवर और वाटर लाइन नेटवर्क के लिए विभिन्न स्थानों पर कराई जा रही खोदाई में नल जल की पहले बिछी हुई लाइनें क्षतिग्रस्त होती जा रही हैं। इस कारण कई इलाकों में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। दुकानदार सुनील वर्मा, आनंद, संजय कुमार, मनीष आदि का कहना है कि बिना किसी सूचना के जेसीबी से खोदाई शुरू कर दी जाती है। खोदाई के बाद मिट्टी को दलदल करके छोड़ दिया जाता है, जिससे उसमें गिरने का खतरा रहता है।
शहर में अमृत योजना के तहत डाली जा रही सीवर लाइन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। फरवरी माह में प्रकाशनगर चौराहे तक का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित अवधि तक कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदार को कह दिया गया है। लोगों की परेशानी को देखते हुए कोशिश यह की जा रही है कि जितनी खोदाई एक दिन में की जाए उसे दूसरे दिन पाइप डालकर बंद कर दिया जाए। इसके बाद ही आगे की खोदाई का कार्य किया जाए जिससे लोगों को परेशानी कम हो।- शशांक प्रियदर्शी जलनिगम जेई